Advertisment

Womens Cricket World Cup 2017 Ind Vs Eng: भारत ने किया जीत से आगाज़, इंग्लैंड को 35 रन से हराया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने शनिवार को काउंटी ग्राउंट पर खेले जा रहे महिला विश्व कप टूर्नामेंट के मैच में भारत के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Womens Cricket World Cup  2017 Ind Vs Eng: भारत ने किया जीत से आगाज़, इंग्लैंड को 35 रन से हराया
Advertisment

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90) तथा पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को काउंटी ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप-2017 के अपने पहले मैच में तीन बार की टूर्नामेंट विजेता इंग्लैंड के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए।

भारत ने शानदार शुरुआत की। पारी की शुरुआत करने उतरी मंधाना और राउत ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवरों में 144 रन जोड़े। इस मैच में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाने वाली मंधाना बेहतरीन खेल रही थीं लेकिन 144 के कुलयोग पर वह कप्तान हीथर नाइट की गेंद पर डेनिएल हेजेल को आसान सा कैच थमा बैठीं। उन्होंने 72 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए। 

LIVE UPDATES

#भारत ने की जीत से आगाज़, इंग्लैंड को 35 रन से हराया

#इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा, जीत के लिए 36 रन और चाहिए

#इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, जीत के लिए 53 रन और चाहिए

#इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा जीत के लिए 118 रन और चाहिए

# इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा जीत के लिए 143 रन और चाहिए

# 25 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 91 रन पर 3 विकेट

#इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 67 रन।

#इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार, गिरे 2 विकेट

#इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, सारा टेलर आउट

#10 में इंग्लैंड का स्कोर 40 रन, गिरा 1 विकेट

#इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, टैमी बेयुमाउट 14 रन बनाकर आउट हुई।

#6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28 रन

#3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 13 रन बिना विकेट खोए।

#इंग्लैंड की पाराी शुरू, 182 का लक्ष्य

#भारत ने इंग्लैंड को 182 रन का लक्ष्य दिया

#मिताली राज का अर्धशतक, भारत के 2 विकेट गिरे

# भारत का दूसरा विकेट गिरा, पूनम राउत 86 रन बनाकर आउट

#41 ओवर में 215 रन, 1 विकेट के नुकसान पर भारत।

#भारत के 200 रन पूरे, गिरा 1 विकेट

# भारत 35 ओवर में 176 रन बनाए। भारत का 1 मात्र विकेट स्मृति मंधाना  के रूप में गिरा है। इस वक्त पूनम 65 रन और मिताजी  राज 17 रन बनाकर खेल रही है।

# भारत के 150 रन पूरे। कप्तान मिताली राज और पूनम राउत मैदान पर नाबाद मौजूद हैं।

# भारत का पहला विकेट गिरा। स्मृति मंधाना ने 90 रनों की पारी खेली।

# 25 ओवर में भारत का स्कोर 137 रन बनाए बिना किसी विकेट के नुकसान पर। स्मृति मंधाना 89 और पूनम राउत 45 रन पर खेल रही हैं।

#भारत के 22 ओवर में 108 रन बिना विकेट खोए।

#स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक, भारत के 100 रन पूरे

# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86 रन बिना किसी नुकसान के।

#स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक, भारत की ठोस शुरूआत, 83 रन बिना किसी विकेट को खोए।

#15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन। स्मृति मंधाना अपने अर्धशतक के नजदीक बनाए 48 रन।

#12 ओवर में भारत का स्कोर 66 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के। पूनम राउत 20 रन और  स्मृति मंधाना 44 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है।

#10 ओवर में भारत का स्कोर 60 रन बिना किसी नुकसान के।

#पूनम राउत-स्मृति मंधाना क्रीज पर, भारत के 50 रन पूरे

#7 ओवर में भारत का स्कोर 48 रन बिना किसी नुकसान के।

#5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44 रन हुआ है। स्मृति मंधाना 36 रनों पर खेल रहीं हैं तो वहीं पूनम राउत 6 रन पर नाबाद है। 

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31 रन बिना किसी नुकसान के।

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 19 रन, स्मृति मंधाना 12 रन और पूनम राउत 6 रन पर खेल रही है।

#2 ओवर में भारत का स्कोर 11 रन, बिना किसी विकेट खोए।

मंधाना के आउट होने के बाद राउत ने कप्तान मिताली के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया। इस बीच, राउत ने अपने वनडे करियर का नौंवा अर्धशतक भी पूरा किया। राउत ने 134 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

मिताली के साथ अपनी साझेदारी को जमाने की कोशिश में लगीं राउत का विकेट 222 रन के कुल योग पर गिरा। उन्हें हाजेल की गेंद पर डेनिएल वयाट ने लपका। राउत ने 134 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। 

टीम का दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान मिताली ने हरमनप्रीत कौर (नाबाद 24) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, अंतिम ओवर में गेंदबाजी कर रही नाइट की अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश करने वाली मिताली, कैथरीन ब्रंट के हाथों लपकी गईं। 

मिताली ने 73 गेंदों पर आठ चौके लगाए। मिताली ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक लगाया। हरमनप्रीत नाबाद रहीं। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों का सामना कर एक चौका और छक्का लगाया।

इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने सात ओवर में 41 रन खर्च करते हुए दो और डेनिएल हेजेल ने 10 ओवरों में 51 रन देते हुए एक विकेट लिया। भारतीय टीम को 10 अतिरिक्त रन मिले।

टीमें : 
भारत - मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) और पूनम यादव। 

इंग्लैंड - हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बेयुमाउट, सारा टेलर (विकेटकीपर), नताली स्कीवर, फ्रान विल्सन, डेनियर व्याट, कैथरीन ब्रंट, डेनियल हैजेल, जेनी गन, एलेक्स हार्टलेए और अन्या श्रूब्सोले (उप-कप्तान)।

Source : News Nation Bureau

England women's cricket world cup INDIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment