ICC महिला टी-20 विश्वकप से जुड़ा वेस्टइंडीज का यह दिग्गज खिलाड़ी

टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में होगा। वेस्टइंडीज की महिला टीम टी-20 विश्वकप में अपना खिताब बचाने उतरेगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC महिला टी-20 विश्वकप से जुड़ा वेस्टइंडीज का यह दिग्गज खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप से जुड़ गए हैं। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षो तक वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले चंद्रपॉल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप का समर्थन करेंगे। उन्हें विंडीज एम्बेसडर प्रोग्राम से जोड़ा गया है। 

Advertisment

टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में होगा। वेस्टइंडीज की महिला टीम टी-20 विश्वकप में अपना खिताब बचाने उतरेगी।

वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट, 268 वनडे और 22 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके चंद्रपॉल ने महिला टी-20 विश्वकप से जुड़ने के बाद कहा, 'इस शानदार टूर्नामेंट से जुड़ने को लेकर मुझे आमंत्रित करने के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज का धन्यवाद। अपने देश और इस खेल की सेवा करने के लिए मेरे पास यह एक और अच्छा मौका है, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं।' 

और पढ़ें: इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली ने बताया कि कौन है दुनिया की सबसे खराब टीम!

उन्होंने कहा, 'हर कोई जानता है कि मैं इस खेल का एक छात्र हूं और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए एम्बेसडर के रूप में शामिल होने से अच्छा और मेरे लिए क्या हो सकता है।'

Source : IANS

ICC Women World T20 2018 Cricket News ICC World T20 Darren sammy
      
Advertisment