Aus vs Pak: चार साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगी किममिंसे

उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2014 में खेल था. उन्होंने हाल ही में टी-20 प्रारुप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बूते वह टीम में जगह बना पाने में सफर हो पाई हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Aus vs Pak: चार साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगी किममिंसे

डेलिसा किममिंसे

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में चार साल बाद वापसी करने वाली डेलिसा किममिंसे इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहती हैं. किममिंसे ने 2008 में पदार्पण किया था और अभी तक सिर्फ 11 वनडे मैच खेले हैं.

Advertisment

उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2014 में खेल था. उन्होंने हाल ही में टी-20 प्रारुप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बूते वह टीम में जगह बना पाने में सफर हो पाई हैं.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने किममिंसे के हवाले से लिखा है, 'इस बार जब उन्होंने मुझसे संपर्क किया तो मैं काफी खुश हुई. मुझे लगा रहा था कि वह मुझे सिर्फ टी-20 खिलाड़ी के तौर पर ही देखते हैं.'

और पढ़ें: Potchefstroom T20: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज 

उन्होंने कहा, '10 साल पहले जब मैंने आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में पदार्पण किया था तब से मैंने सिर्फ 11 वनडे मैच ही खेले हैं. इसलिए अब जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं इसे दोनों हाथों से लपकने की कोशिश करूंगा.'

आस्ट्रेलिया मलेशिया में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

Source : IANS

ICC Women World T20 2018 Delissa Kimmince Delissa Kimmince makes comeback ICC Women World T20
      
Advertisment