Advertisment

महिला क्रिकेट: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, एकता बिष्ट ने मात्र 8 रन देकर झटके 5 विकेट

एकता बिष्ट (5/8) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
महिला क्रिकेट: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, एकता बिष्ट ने मात्र 8 रन देकर झटके 5 विकेट

फोट विरेंद्र सहवाग के ट्विटर हैंडल से

Advertisment

एकता बिष्ट (5/8) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

रविवार को पी. सारा ओवल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 67 रनों पर ही सिमट गई। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर हासिल कर लिया।

आयशा जफर (19) और बिस्माह मारूफ (13) के अलावा पाकिस्तान की महिला टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सकी।

भारत के लिए एकता ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा, शिखा पांडे को दो और दीप्ति शर्मा, देविका वेदा और हरमनप्रीत कौर को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और दीप्ति (नाबाद 29) तथा हरमनप्रीत कौर (24) के दम पर टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर जीत हासिल की।

और पढ़ें: IPL 2017 में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे माही

पाकिस्तान के लिए सादिया युसुफ ने दो और सना मीर ने एक विकेट लिया। भारतीय टीम की गेंदबाज एकता को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। भारतीय टीम ने विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है।

Source : IANS

INDIA ICC ICC Women World Cup pakistan qualifier
Advertisment
Advertisment
Advertisment