Advertisment

महिला विश्वकप 2017 फाइनल: इन 6 खिलाड़ियों के दम पर इंडियन टीम बन सकती है 'लॉर्ड्स की क्वीन'

ऐसे में भारतीय टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर आज के इस अहम मुकाबले में भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगी जैसा करते आई हैं तो भारत आसानी से विश्व कप जीत जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला विश्वकप 2017 फाइनल: इन 6 खिलाड़ियों के दम पर इंडियन टीम बन सकती है 'लॉर्ड्स की क्वीन'
Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया इतिहास रचना चाहेगी। इस पूरे विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम एकजुट हो कर खेल रही है। ऐसे में भारतीय टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर आज के इस अहम मुकाबले में वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा इस विश्व कप में करते आई हैं तो भारत आसानी से विश्व कप जीत जाएगा। 

मिताली राज

मिताली ने इस सीरीज के आठ मुकाबलों में एक शतक और तीन अर्धशतक सहित 392 रन बनाए हैं। 100 से ज्यादा मैचों में भारत की अगुवाई करने वाली मिताली ने इस विश्व कप कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है। कप्तान मिताली जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखकर लगता है इस बार फाइनल में वह एक और कप्तानी पारी खेल कर भारत को जीत दिलाएंगी।

स्मृति मंधना

स्मृति ने आठ मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 232 रन बनाए हैं। शुरुआती मैचों में के बाद मंधाना अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाई है लेकिन आज इस बड़े मैच में स्मृति मंधना से काफी उम्मीदे हैं।

और पढ़ें: ICC Women's World Cup 2017: खत्म होगा 44 साल का 'तप' जब भारत की बेटियां जीतेंगी विश्वकप

हरमनप्रीत कौर

भारत आज फाइनल में पहुंची है तो उसका श्रेय हरमनप्रीत कौर की पारी को जाता है। सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 की तुफानी पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई थी। इस विश्वकप में हरमनप्रीत ने आठ मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 308 रन बनाए हैं।

पूनम राउत

पूनम राउत ने भी इस बार शानदार बल्लेबाज़ी की है। उनके बल्ले से आठ मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 295 रन निकले हैं। पूनम राउत ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले मैच में 86 रन की उम्दा पारी खेली थी, जिसकी मदद से मेहमान टीम ने 35 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूनम ने दमदार शतक (106) जमाया था।

दीप्ति शर्मा
भारत की हरपनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आठ मैचों में 202 रन बनाए हैं और साथ ही 12 विकेट भी लिए हैं। आज के मैच में अगर दीप्ति ने फिर से अपना हरफनमौला खेल दिखाया तो भारत के लिए मैच जीतना बेहद आसान हो जाएगा।

और पढ़ें:महिला विश्व कप फाइनल: कोहली, सचिन, सहवाग समेत कई बड़ी हस्तियों ने दी मिताली बिग्रेड को ट्वीटर पर शुभकामनाएं

राजेश्वरी गायकवाड़

बाएं हाथ की स्पिनर 26 वर्षीया राजेश्वरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए और रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम शामिल कर लिया। बड़ी बात यह रही कि गायकवाड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2017 महिला वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। 29 मैचों में 53 विकेट चटका चुकी राजेश्वरी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक विकेट लिया था। टीम और फैंस को राजेश्वरी से फाइनल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

और पढ़ें: तस्वीरों में देखिए भारतीय महिला टीम का विश्वकप 2017 के फाइनल तक पहुंचने का सफर

HIGHLIGHTS

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी
  • मिताली ने इस सीरीज के आठ मुकाबलों में एक शतक और तीन अर्धशतक सहित 392 रन बनाए हैं

Source : News Nation Bureau

England icc world cup WWC INDIA ICC
Advertisment
Advertisment
Advertisment