ICC Women's World Cup: अक्षय कुमार ने फाइनल मैच देखने के लिए दौड़ कर नंगे पांव पकड़ी ट्रेन

आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल मैच में भारतीय टीम की हौसला आफजाई के लिए अक्षय कुमार भी स्टेडियम पहुंचे। अक्षय कुमार के खेल प्रेम ने उन्हें इस रोमांचक मुकाबले में जाने के लिए प्रेरित कर दिया। बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो डालते हुए कहा कि मैच के लिए जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
ICC Women's World Cup: अक्षय कुमार ने फाइनल मैच देखने के लिए दौड़ कर नंगे पांव पकड़ी ट्रेन

आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल मैच के दौरान अक्षय कुमार (फोटो: ट्विटर)

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की हौसला आफजाई के लिए अक्षय कुमार भी स्टेडियम पहुंचे। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय दर्शकों ने उन्हें देखकर अपनी प्रसन्नता भी जाहिर की लेकिन अक्षय ने स्टेडियम में पहुंचने से पहले का दिलचस्प वाक्या ट्विटर पर सुनाया।

Advertisment

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो डालते हुए कहा कि मैच के लिए जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

लंदन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले से पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि वे मैच को लेकर इतने ज्यादा उत्तेजित हैं कि समय पर मैच में पहुंचने के लिए नंगे पांव ही ट्रेन से निकल पड़े।

हालांकि भारत आईसीसी महिला विश्व कप 2017 फाइनल मैच 9 रनों से हार गई। इंग्लैंड के 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवरों में 219 रनों पर ऑलआउट हो गई।

और पढ़ें: भारत को 9 रन से हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar icc women world cup 2017 London
      
Advertisment