/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/23/49-akshay.jpg)
आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल मैच के दौरान अक्षय कुमार (फोटो: ट्विटर)
आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की हौसला आफजाई के लिए अक्षय कुमार भी स्टेडियम पहुंचे। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय दर्शकों ने उन्हें देखकर अपनी प्रसन्नता भी जाहिर की लेकिन अक्षय ने स्टेडियम में पहुंचने से पहले का दिलचस्प वाक्या ट्विटर पर सुनाया।
बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो डालते हुए कहा कि मैच के लिए जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
लंदन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले से पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि वे मैच को लेकर इतने ज्यादा उत्तेजित हैं कि समय पर मैच में पहुंचने के लिए नंगे पांव ही ट्रेन से निकल पड़े।
This is how excited I am, never in my life have I run for a train barefoot to make it in time for a match!! Come on #WomenInBlue#WWC17Finalpic.twitter.com/hYFhTrP6eZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 23, 2017
हालांकि भारत आईसीसी महिला विश्व कप 2017 फाइनल मैच 9 रनों से हार गई। इंग्लैंड के 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवरों में 219 रनों पर ऑलआउट हो गई।
और पढ़ें: भारत को 9 रन से हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन
Source : News Nation Bureau