/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/07/india-women-icc1-14.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी की ओर से सोमवार को जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं. भारतीय टीम ने इसके साथ ही इंग्लैंड पर अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है. टीम के 125 अंक हैं और अब वह तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड (122) से तीन अंक आगे है.
🇦🇺 consolidate their lead at the top in both @MRFWorldwide ICC Women's ODI and T20I Team Rankings 🙌
How have the other teams performed? Check out the latest rankings update ⬇️ https://t.co/0uGPG22iOS
— ICC (@ICC) October 7, 2019
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने जमकर की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- हिटमैन के लिए सुनहरी शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 26 अंक आगे है और वह शीर्ष स्थान पर बरकरार है. वहीं, वेस्टइंडीज को पांच स्थानों का नुकसान हुआ है और इसके बावजूद वह छठे नंबर पर है और पाकिस्तान से दो अंक आगे है. पाकिस्तान सातवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- ब्रैंडन किंग के चौके-छक्कों से भीग गया पूरा शहर, 60 गेंदों में शतक.. जड़े 11 छक्के और 10 चौके
टी-20 टीम रैंकिंग में पिछले साल वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के ऊपर अपनी बढ़त को 10 से बढ़ाकर 14 तक कर दिया है और पहले स्थान पर है. टी-20 टीम रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांचवें पायदान पर कायम हैं.
Source : आईएएनएस