icc will announce world cup 2023 schedule on 27 june( Photo Credit : Social Media)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. खबरों की मानें, तो टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है, लेकिन अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसकी वजह पाकिस्तान है... असल में बीसीसीआई ने शेड्यूल तैयार करके ICC को भेज दिया है. साथ ही शेड्यूल सभी देशों को भेजा गया, जिसके बाद पाकिस्तान ने वेन्यू बदलने की मांग की. हालांकि, बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ने ही इस मांग को ठुकरा दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वर्ल्ड कप का शेड्यूल 27 जून को जारी हो सकता है.
पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई द्वारा तय किए गए वेन्यूज से संतुष्ट नहीं था. PCB ने ICC से जिन 2 मैचों की जगह बदलने की गुजारिश की थी उनमें संभावित शेड्यूल के मुताबिक 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से मैच होना था. दूसरा मैच 23 अक्टूबर को चेपॉक में अफगानिस्तान के साथ होना था. पाकिस्तान बेंगलुरु में अफगानिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहता था. इतना ही नहीं पाकिस्तान की ओर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के साथ खेले जाने वाले लीग मैच को लेकर भी आपत्ति जताई थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर आ चुकी है की ICC और BCCI ने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें : सहवाग ने दिया 'आदिपुरुष' का ऐसा रिव्यू, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
27 जून को आ सकता है शेड्यूल
खबरों की मानें, तो वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान 27 जून को हो सकता है. वैसे तो अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल आ जाना चाहिए था, क्योंकि ICC इवेंट के शेड्यूल कम से कम 6 महीने पहले ही जारी हो जाते हैं. बता दें, अब तक जो संभावित शेड्यूल सामने आया है, उसके मुताबिक 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है. वहीं भारत और पाकिलस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जा सकता है.