ICC ने चेताया, कोरोना वायरस के कारण सोशल मीडिया पर मैच फिक्‍सर हो गए हैं सक्रिय

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर में लागू लाकडाउन के बीच पिछला प्रतिस्पर्धी मैच 15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग में खेला गया था. कोविड-19 के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर में लागू लाकडाउन के बीच पिछला प्रतिस्पर्धी मैच 15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग में खेला गया था. कोविड-19 के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
fixing

प्रतीकात्‍मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से खेल ठप पड़ने के कारण सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिकेटरों के अधिक समय बिताने का इस्तेमाल ‘ज्ञात भ्रष्टाचारी’ उनसे रिश्ते बनाने का प्रयास करने के लिए कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर में लागू लाकडाउन के बीच पिछला प्रतिस्पर्धी मैच 15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेला गया था. कोविड-19 (Covid 19) के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः नोवाक जोकोविच ने कहा, कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की मदद की योजना बना रहे हैं ‘बिग थ्री’

द गार्डियन ने मार्शल के हवाले से कहा, हम देख रहे हैं कि जब खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा से अधिक समय बिता रहे हैं, तब ज्ञात भ्रष्टाचारी इस समय का इस्तेमाल उनके साथ जुड़ने और रिश्ता बनाने के प्रयास के लिए कर रहे हैं, जिससे कि बाद में फायदा उठाया जा सके. प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि क्रिकेट गतिविधियां बंद होने का मतलब यह नहीं है कि फिक्सिंग के लिए संपर्क करने की घटनाओं में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा, कोविड-19 के कारण भले ही दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट अस्थाई रूप से रुक गया हो, लेकिन भ्रष्टाचारी अब भी सक्रिय हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण मैदानी क्रिकेट गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई हैं और कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब चीजें सामान्य होंगी.

यह भी पढ़ें ः केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्‍ता हुआ कन्‍फर्म! जानिए अब क्‍या है नया अपडेट

प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा, इस समस्या से अवगत कराने के लिए हमने अपने सदस्यों, खिलाड़ियों से संपर्क किया है, जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि सभी को भ्रष्ट संपर्क के खतरों की जानकारी रहे. एसीयू प्रमुख की टीम भी इस बात से अवगत है कि मैच नहीं होने के कारण आय में गिरावट के कारण कम पैसा कमाने वाले क्रिकेटर फिक्सरों की लुभावनी पेशकश से अधिक प्रभावित हो सकते हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus ICC Match Fixing lock down Cricket Match Fixing
      
Advertisment