/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/13/gettyimages-1188137856-34.jpg)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क( Photo Credit : getty images)
विक्टोरिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी यू-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है. क्रिस रोजर्स इस टीम के कोच हैं जबकि रायन हैरिस उनके सहायक हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की यूथ सेलेक्शन पैनल ने यू-19 मेल नेशनल चैम्पियनशिप के बाद इस टीम का चयन किया.
Our squad for the 2020 ICC Under-19 Cricket World Cup includes seven players with state contracts and three with BBL deals.
See the full squad here: https://t.co/dj3Huc2enxpic.twitter.com/20jreguByR— Cricket Australia (@CricketAus) December 12, 2019
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान क्रिकेट में मच सकता है बड़ा बवाल, पूर्व कप्तान ने दी भ्रष्टाचार की पोल खोलने की धमकी
पैट्रिक रोव को टीम का विकेटकीपर चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है. यह टीम 18 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी जबकि 20 जनवरी को इसे नाइजीरिया और 23 जनवरी को इंग्लैंड के साथ खेलना है.
ये भी पढ़ें- 'रेप कैपिटल' वाले राहुल गांधी के बयान से आहत हूं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए: राजनाथ सिंह
यू-19 विश्व कप के लिए इस प्रकार होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम: कूपर कोनोली, ओलीवर डेविस, सैम फेनिंग, जैक फ्रेजर मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, लाचलान हीयर्न, कोरी केली, लियाम मार्शल, टॉड मर्फी, पैट्रिक रोव, तनवीर सांघा, लियाम स्काट, ब्रैडली सिम्पसन, कोनोर सुली, मैथ्यू विलियन.
Source : आईएएनएस