logo-image

आईसीसी अंडर-19 सीडब्ल्यूसी : आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया

आईसीसी अंडर-19 सीडब्ल्यूसी : आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया

Updated on: 30 Jan 2022, 04:35 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद):

जैक डिक्सन और कप्तान टिम टेक्टर की शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में क्वींस पार्क ओवल में यहां रविवार को जगह बनाई।

डिक्सन (नाबाद 78) और टेक्टर (नाबाद 76) ने 159 रनों की साझेदारी की। मुजामिल शेरजाद ने पांच विकेट झटके, जिससे आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ विकेट से मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की सलामी जोड़ी मैथ्यू और कप्तान बावा ने टीम को खराब शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाज क्रमश: 0 और 4 पर आउट हो गए। टीम का कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आकड़ा पार नहीं कर पाया और सभी खिलाड़ी गेंदबाज हमफ्रेश और शेरजाद के ओवर में आउट हो गए।

हमफ्रेश ने तीन और शेरजाद ने पांच विकेट झटके। टीम ने 48.4 ओवर में दस विकेट खोकर 166 रन बनाए।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 32 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। डिक्सन (नाबाद 78) और टेक्टर (नाबाद 76) ने 159 रनों की साझेदारी की। वहीं, सलामी बल्लेबाज नॉथन ने छह रन बनाए और विकेटकीपर जोशुआ 0 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर :

जिम्बाब्वे : 166/10 (ब्रायन बेनेट 37, डेविड बेनेट 35; मुजमिल शेरजाद 5/20)।

आयरलैंड : 169/2 (जैक डिक्सन 78 नाबाद, टिम टेक्टर 76 नाबाद)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.