logo-image

ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का जलवा, रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा

Jadeja-Ashwin Ranking: आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है. अश्विन और जडेजा टॉप पर मौजूद हैं. रोहित को भी फायदा मिला है.

Updated on: 19 Jul 2023, 03:31 PM

नई दिल्ली:

Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja Rohit Sharma Rankings: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा हुआ है. रोहित बैटिंग रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित मौजूदा लिस्ट में सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग रैकिंग और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में अपना डेब्यू शतक लगाने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 73वें नंबर पर हैं. 

ICC की लेटेस्ट रैकिंग में रोहित शर्मा टॉप-10 में पहुंचने में कामयाब हुए हैं. रोहित शर्मा टॉप-10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन टॉप पर मौजूद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम तीसरे, स्टीव स्मिथ चौथे और मार्नस लाबुशेन पांचवें नंबर पर हैं. युवा बल्लेबाज यशस्वी 73वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट में कायम है रोहित शर्मा का जलवा, 2013 से हिटमैन को कोई नहीं कर पाया पीछे

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन टेस्ट ICC Bowling Ranking में 884 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तीसरे, जेम्स एंडरसन चौथे, पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 

रवींद्र जडेजा ICC All Rounder Ranking में 449 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं. जबकि R Ashwin 362 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे, और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: Watch: ईशान किशन से बर्थडे पर रोहित शर्मा ने मांगी टीम इंडिया के लिए सेंचुरी, देखें कैसे किया सेलिब्रेट

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका फायदा उन्हें अब ICC Ranking में हुआ है.