भारत में मजबूत मांग से तेजी से बढ़ रहा रियल एस्टेट सेक्टर : रिपोर्ट
'धर्म की पहचान जताना अधिकार, लेकिन मकसद साफ होना चाहिए', नेमप्लेट विवाद पर बोले इदरीस नाइकवाड़ी
मतदाता सूची विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, पीठ ने कहा- 'अयोग को गलत साबित करें'
ये क्या! शख्स के सामने चार मुंह वाला सांप बैठा था फन फैलाए, वायरल हो रहा वीडियो
कराईकल अम्माइयार का भव्य मंगनी उत्सव, भक्तों ने किए भगवान शिव के दर्शन
सीएम फडणवीस ने 'सिंदूर ब्रिज' का किया उद्घाटन, बोले- ‘गुलामी की निशानी को हटा रहे हैं’
Pakistan: पाकिस्तानी सरकार अब सरकारी एयरलाइंस को बेचेगी, कई वर्षों से घाटे में चल रही है
मेक इन इंडिया बूस्ट : सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी जेड फोल्ड7, फ्लिप7 के लिए प्री-ऑर्डर किए शुरू
चुरू जगुआर क्रैश: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु के परिवार में गम का माहौल, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

आईसीसी टेस्ट रैंकिंगः एंडरसन को पछाड़कर टॉप टेस्ट गेंदबाज बने कागिसो रबादा, आर अश्विन चौथे स्थान पर

आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग की सूची जारी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने शीर्ष स्थान हासिल किया हैं।

आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग की सूची जारी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने शीर्ष स्थान हासिल किया हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
आईसीसी टेस्ट रैंकिंगः एंडरसन को पछाड़कर टॉप टेस्ट गेंदबाज बने कागिसो रबादा, आर अश्विन चौथे स्थान पर

कागिसो रबादा (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग की सूची जारी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने शीर्ष स्थान हासिल किया हैं। रबादा ने रेटिंग में 900 अंकों की बढ़त के साथ गेंदबाजों में पहला स्थान हासिल किया है।

Advertisment

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रबाडा ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। वहींं भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चौथा स्थान हासिल किया है।

रबादा 900 का स्कोर पार करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी और 23वें गेंदबाज हैं। इससे पहले वर्नन फिलेंदर ने साल 2013 में 912 प्वॉइट्स हासिल किए और 1999 में शॉन पोलॉक ने 909 प्वॉइट्स हासिल किए और साल 2014 में डेल स्टेन ने 909 प्वॉइट्स हासिल किए थे।

भारत के एक टेस्ट मैच नहीं खेलने के बावजूद अश्विन ने जोश हाज़लेवुड को पीछे छोड़ 5वें से चौथा स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने 5वां स्थान हासिल किया। भारतीय रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर स्थिर रहे।

बल्लेबाजी की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बने हुए है वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। इस रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा 6वें नंबर पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स नवीनतम रैंकिंग में सुधार के मामले में एक और लाभ हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई में बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर पहुंचने में उन्हें मदद मिली।

हाशिम अमला पहले स्थान से नौवें स्थान पर आ गये है जबकि लुंगी निगडी ने गेंदबाजों की सूची में 12 स्लॉट हासिल किए हैं जो मैच में पांच विकेट लेने के बाद 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 75 रनों की पारी खेल आईसीसी के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर उठते हुए 16वां स्थान हासिल किया है। 

और पढ़ें: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, फाइनल की राह हुई आसान

Source : News Nation Bureau

News in Hindi R Ashwin ICC Test Ranking Kagiso Rabada Icc test ranking 2018 kagiso rabada on top r ashwin on 4th virat kohli on 2nd in icc test ranking
      
Advertisment