भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के शान मसूद को फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें ः ENGvPAK : इंग्लैंड ने चौथे दिन ही तीन विकेट से जीता मैच, पाकिस्तान की घर के बाहर लगातार सातवीं हार
बता दें कि बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं, दूसरे स्थान पर भारत के विराट कोह कोहली और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले की तरह बने हुए हैं. टेस्ट मैच की पहली पारी में 156 रन बनाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज मसूद 14 स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गये. चलिए एक नजर डाल लेते हैं टेस्ट के टॉप टेन बल्लेबाजों पर-
1- स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया, 911 अंक
2- विराट कोहली भारत, 886 अंक
3- मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया, 827 अंक
4- केन विलियमसन न्यूजीलैंड, 813 अंक
5- डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया, 793 अंक
6- बाबर आज़म पाकिस्तान, 791 अंक
7- बेन स्टोक्स इंग्लैंड, 775 अंक
8- चेतेश्वर पुजारा भारत, 766 अंक
9- जो रुट इंग्लैंड, 742 अंक
10- अजिंक्य रहाणे भारत, 726 अंक
अब बात टेस्ट के गेंदबाजों की कर लेते हैं यासिर शाह दो स्थान ऊपर चढ़कर 22वें आए हैं. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले में स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर कायम हैं
1- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया, 904 अंक
2- नील वैगनर न्यूजीलैंड, 843 अंक
3- स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड, 836 अंक
4- टिम साउदी न्यूजीलैंड, 812 अंक
5- जेसन होल्डर वेस्टइंडीज, 810 अंक
6- कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका, 802 अंक
7- मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया, 796 अंक
8- जसप्रीत बुमराह भारत, 779 अंक
9- ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड, 770 अंक
10- जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया, 769 अंक
टेस्ट में ऑलराउंडर्स की बात करें तो स्टोक्स टॉप पर हैं. भारत के रविन्द्र जडेजा तीसरे और आर अश्विन पांचवें स्थान पर हैं.
1- बेन स्टोक्स इंग्लैंड, 464 अंक
2- जेसन होल्डर वेस्टइंडीज, 447 अंक
3- रविन्द्र जडेजा भारत, 397 अंक
4- मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया, 298 अंक
5- रविचंद्रन अश्विन भारत, 281 अंक
6- कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड, 280 अंक
7- क्रिस वोक्स इंग्लैंड, 273 अंक
8- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया, 266 अंक
9- रॉस्टन चेस वेस्टइंडीज, 256 अंक
10- स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड, 220 अंक
Source : Sports Desk