ICC Test Championship : दक्षिण अफ्रीका ने खोला खाता, टीम इंडिया बादशाह, जानें अन्‍य टीमों का हाल

सेंचुरियन में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप ( Icc World Test Championship) में खाता खोल लिया है.

सेंचुरियन में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप ( Icc World Test Championship) में खाता खोल लिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ICC Test Championship : दक्षिण अफ्रीका ने खोला खाता, टीम इंडिया बादशाह, जानें अन्‍य टीमों का हाल

टीम इंडिया( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

सेंचुरियन में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका की यह जीत इस मायने में महत्‍वपूर्ण हो जाती है, क्‍योंकि इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप ( Icc World Test Championship) में अपने अंकों का खाता भी खोल लिया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्‍ट खेले थे, लेकिन उसे कोई अंक नहीं मिल सका था. हालांकि इस बीच भारत लगातार अपने टेस्‍ट मैच जीतता रहा है, इसलिए वह अभी भी अंकों के मामले में टॉप पर बना हुआ है. वहीं आस्‍ट्रेलियाई टीम लगातार मैच जीतकर भारत के बाद दूसरे नंबर की अपनी स्‍थिति को और भी मजबूत करती हुई दिख रही है. दो दो टेस्‍ट मैच खेलने के बाद भी वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश के अभी तक कोई अंक नहीं हैं, यानी उसका खाता अभी तक नहीं खुल पाया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद आस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के कप्‍तानों ने क्‍या कहा, यहां जानें

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया. मेजबान टीम ने इंग्लैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 93 ओवर में 268 रनों पर ढेर हो गई. उसकी ओर से रोरी बर्न्‍स ने सबसे अधिक 84 रन बनाए जबकि कप्तान जोए रूट ने 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डोमिनिक सिबले ने 29, जो डेनले ने 31 और जोर बटलर ने 22 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे. उसकी ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने चार-चार विकेट लिए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम वेर्नान फिलेंडर (16-4) और रबाडा (68-3) की धारदार गेंदबाजी के आगे 181 रनों पर ढेर हो गई थी. मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. इसमें रीज वैन डेर डुसैन के सबसे अधिक 51 रन शामिल हैं. दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले.

यह भी पढ़ें ः दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, जानें मैच का पूरा हाल

ऐसे मिलते हैं अंक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WORLD CHAMPIONSHIP) के प्वाइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्‍वाइंट, टाई होने पर 30 प्‍वाइंट और ड्रॉ के 20 प्‍वाइंट मिलेंगे, जबकि हारने पर कुछ नहीं मिलेगा. तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्‍वाइंट, टाई होने पर 20 प्‍वाइंट और ड्रॉ होने पर 13 प्‍वाइंट मिलेंगे. चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्‍वाइंट, टाई होने पर 15 प्‍वाइंट और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्‍वाइंट मिलेंगे. पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्‍वाइंट, टाई होने पर 12 प्‍वाइंट और ड्रॉ होने पर आठ प्‍वाइंट मिलेंगे.

टीम मैचजीतेहारे टाई ड्रॉअंक
भारत77000360
आस्‍ट्रेलिया96201256 
पाकिस्‍तान4120180
श्रीलंका4120180
न्‍यूजीलैंड 4130060
इंग्‍लैंड 6230156
दक्षिण अफ्रीका4130030
वेस्‍टइंडीज 202 000

Source : Pankaj Mishra

icc-test-championship ICC World Test ChampionShip icc world test championship table team india ranking
Advertisment