इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से सोमवार को जारी ताजा टी-20 टीमों की वर्ल्ड रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर फिसल गया है। वहीं, रविवार को टीम इंडिया को 9 विकेट से हराने वाली वेस्टइंडीज टीम 117 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड इस लिस्ट में टॉप पर है। जबकि, इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है।
भारत के खिलाफ टी-20 मैच में 62 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लेविस बल्लेबाजों की वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की सीएसी ने टाली कोच के ऐलान की तारीख, गांगुली बोले, कोहली ने नहीं दिया था कोई सुझाव
गेंदबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री खिसकर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के इमाद वसीम अब भी नंबर एक पर बने हुए हैं। वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन 10वें पायदान पर हैं।
भारत को रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में एविन लेविस की तूफानी पारी की बदौलत नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया अब श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां उसे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट 26 जुलाई से गॉल में है।
यह भी पढ़ें: हेलमेट कभी नहीं प्रयोग करने वाले सुनील गावस्कर के बारे में तस्वीर के जरिए जानिए 5 रोचक बातें
Source : News Nation Bureau