ICC टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अगले साल होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को सिडनी में पाकिस्तान (Pakistan) से और फिर दूसरा मैच 28 अक्टूबर को पर्थ में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज से खेलना है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (ALex Carey) अगले साल होने वाले आईसीसी (ICC) टी-20 विश्व कप में मुश्किल टीमों के साथ शुरुआती मैच को अपनी टीम के लिए अच्छा मान रहे हैं. आईसीसी (ICC) वेबासाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अगले साल होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को सिडनी में पाकिस्तान (Pakistan) से और फिर दूसरा मैच 28 अक्टूबर को पर्थ में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज से खेलना है.

Advertisment

एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने टी-20 विश्व कप के मैचों की घोषणा होने के बाद कहा, 'यह हमारे लिए एक बहुत अच्छी शुरुआत है. हमें पहले पाकिस्तान (Pakistan) (मौजूदा समय में आईसीसी (ICC) टी-20 रैंकिंग में नंबर-1) और फिर वेस्टइंडीज के साथ खेलना है. इसलिए, टूर्नामेंट की शुरुआत में ही मुश्किल टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों को लेकर हम वास्तव में उत्साहित हैं.'

और पढ़ें: ICC ने जारी किया 2020 टी-20 विश्व कप का शेड्यूल, जानें किससे भिड़ेगी भारतीय टीम 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अब तक एक बार भी टी-20 विश्व कप नहीं जीता है. उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठछ प्रदर्शन 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप में था, जब उसने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. हालांकि फाइनल में उसे नजदीकी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

एलेक्स कैरी (ALex Carey) का मानना है कि टूर्नामेंट में परिस्थितियों के अनुसार मैचों में लय बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि हमने बिग बैश में देखा है कि फाइनल में पहुंचने के लिए लय पाना कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत रोमांचक है.'

और पढ़ें: भारत के सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, इस मामले में छोड़ा धोनी-पॉन्टिंग को पीछे 

आईसीसी (ICC) टी-20 विश्व कप-2020 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पाकिस्तान (Pakistan), वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Source : IANS

Cricket world T20 2020 T20 World Cup 2020 Alex Carey World T20 Big Bash Australian Cricket Team
      
Advertisment