ICC T20 Rankings: यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा, ऋतुराज गायकवाड़ को नुकसान

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने टी 20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है. जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है.

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने टी 20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है. जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है.

author-image
Publive Team
New Update
ICC T20 Rankings Yashasvi Jaiswal Ruturaj Gaikwad

यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा, ऋतुराज गायकवाड़ को नुकसान( Photo Credit : Social Media)

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने टी 20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है. जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को नुकसान हुआ है. हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन सीरीज में अच्छा रहा था. गिल जहां आखिरी के 3 मैच खेले थे वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 5 वें टी 20 का हिस्सा नहीं थे. 

जायसवाल को हुआ बड़ा फायदा

Advertisment

आईसीसी द्वारा जारी टी 20 रैंकिंग में बाएं हाथ के युवा आक्रामक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है. जिंबाब्वे के खिलाफ चौथे टी 20 में 53 गेंद पर 93 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले जायसवाल को जायसवाल को 4 पोजिशन का फायदा हुआ है. 743 अंक के साथ जायसवाल छठे स्थान पर है. सूर्यकुमार 797 अंक के साथ दूसरे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 684 अंक के साथ 8 वें स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान  का घाटा हुआ है. जायसवाल इस सीरीज के दूसरे टॉप स्कोरर थे. 

टॉप 10 बल्लेबाजो की लिस्ट 

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ पहले, 797 अंक के साथ सूर्यकुमार यादव दूसरे, 797 अंकके साथ फिल सॉल्ट तीसरे, 755 अंक के साथ पाकिस्ताव  के बाबर आजम चौथे, 746 अंक के साथ मोहम्मद रिजवान  5 वें, 743 अंक के साथ यशस्वी जायसवाल  छठे, 716 अंक के साथ जोस बटलर 7 वें, 684 अंक के साथ ऋतुराज गायकवाड़ 8 वें, 656 अंक  के साथ ब्रेंडन किंग 9 वें और 655 अंक के साथ वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चॉर्ल्स 10 वें स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इस वजह से लंबे समय बाद उन्हें नंबर वन से दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में उनके पास ट्रेविस हेड के नजदीक जाने का मौका होगा. 

यह भी पढ़ें- Video: मोहम्मद शमी ने शुरु की गेंदबाजी, इस सीरीज तक टीम इंडिया में वापस की उम्मीद

Source : Sports Desk

Cricket News Hindi ICC Yashasvi Jaiswal Sports News Hindi Ruturaj Gaikwad ICC T20 Rankings
Advertisment