Advertisment

ICC ने महिला T20 विश्व कप सेमीफाइनल को लेकर यह अनुरोध ठुकराया, मैच पर संकट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व दिन रखने का क्रिकेट आस्ट्रेलिया का आग्रह ठुकरा दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
icc

आईसीसी मुख्‍यालय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Womens T20 World Cup) के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व दिन रखने का क्रिकेट आस्ट्रेलिया का आग्रह ठुकरा दिया है. गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड जबकि दक्षिण अफ्रीका को मेजबान आस्ट्रेलिया से भिड़ना है. दोपहर में हालांकि बारिश (effect of rain on match) की भविष्यवाणी की गई है, जिससे दोनों ही मैचों पर खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें ः T20 World Cup : सेमीफाइनल से पहले पूनम यादव के खौफ में इंग्‍लैंड की कप्‍तान

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख केविन रोबर्ट्स (Kevin Roberts) ने बुधवार को खुलासा किया कि टूर्नामेंट के नियमों के तहत आईसीसी ने रिजर्व दिन के आग्रह ठुकरा दिया है. एसईएन रेडियो स्टेशन ने रोबर्ट्स के हवाले से कहा, हमने रिजर्व दिन को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने कहा, यह खेलने के नियमों का हिस्सा नहीं था और हम इसका सम्मान करते हैं. हम आशावादी हैं क्योंकि एससीजी की पानी निकासी प्रणाली काफी अच्छी है और मौसम की भविष्यवाणी अगर अच्छी नहीं है तो बेहद बुरी भी नहीं है. टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार कम से कम 20 ओवर का मैच होना चाहिए और प्रत्येक टीम 10 ओवर खेली हो. रोबर्ट्स ने कहा, हम आशावादी हैं और कल रात विभिन्न हालात के लिए योजना बना रहे हैं लेकिन महत्वपूर्ण है कि अपनी टीम को 20 ओवर का पूरा मैच नहीं होने की स्थिति में 10 ओवर, 12 ओवर, 18 ओवर या जो भी हो उस स्थिति के लिए तैयार रखें.

यह भी पढ़ें ः ICC Ranking : 16 साल की लेडी वीरेंद्र सहवाग का बड़ा कमाल, शैफाली वर्मा बनी दुनिया की नंबर एक बल्‍लेबाज

हालांकि मीडिया में आई खबरों के अनुसार आईसीसी के प्रवक्ता ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि इससे टूर्नामेंट को लंबा खींचना पड़ता. अगर दोनों सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ चाहते हैं तो भारत और दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे क्योंकि ये दोनों टीमें अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं थी. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को ग्रुप बी का अंतिम मैच भी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था.

Source : Bhasha

ICC Women World T20 ICC T20 World Cup 2020 India Vs England T20 World Cup semi final ICC Women T20 world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment