/newsnation/media/media_files/2026/01/21/bangladesh-cricket-team-2026-01-21-18-56-54.jpg)
Bangladesh Cricket Team Photograph: (ANI)
ICC ने बांग्लादेश के उस मांग को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैच भारत के बाहर कराने की मांग की थी. आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे, नहीं तो उनकी जगह टूर्नामेंट में किसी और टीम को शामिल किया जाएगा. बुधवार को हुई मीटिंग में ICC ने सख्त रुख अपनाया है.
ICC मीटिंग में हुई वोटिंग में हारा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
ICC ने बांग्लादेश को अपना फैसला सुनाने के लिए आखिरी तारीख 22 जनवरी दी है. अगर बांग्लादेश 22 जनवरी की शाम तक आईसीसी को अपना फैसला नहीं बताया है, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार, 21 जनवरी को आईसीसी की लंबी मीटिंग हुई, जिसमें सभी देशों के प्रतिनिधित्व शामिल हुए. रिपोर्ट की माने तो इस मीटिंग में वोटिंग भी कराई गई, जिसमें बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट को साफ कह दिया है कि भारत में खेलने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में किया जा सकता है शामिल
आईसीसी की मीटिंग में इस बात की भी चर्चा हुई कि अगर बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होती है, तो उनकी जगह टूर्नामेंट में किसी और को शामिल किया जा सकता है. इस पर ज्यादातर देशों ने अपनी सहमति जताई. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो उनकी जगह आईसीसी स्कॉटलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर सकती है.
बांग्लादेश के पास एक दिन का समय
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम यूरोपियन क्वलीफायर में शामिल थे, लेकिन इटली और नीदरलैंड्स ने बाजी मारी थी और स्कॉटलैंड को बाहर होना पड़ा, लेकिन रैकिंग के हिसाब से स्कॉटलैंड की टूर्नामेंट में जगह बनती है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास एक दिन का समय बचा है. 22 जनवरी तक बांग्लादेश भारत में खेलने के लिए राजी नहीं होता है, तो उसका बाहर होना तय माना जा रहा है. बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे काफी आर्थिक नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में कर ली विराट कोहली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us