logo-image

T20 World Cup: 2007 से इन देशों ने जीता है टी20 वर्ल्ड कप, जानिए कौन है सबसे सफल टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में 2007 में पहला ही टी20 वर्ल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. लेकिन 2007 के बाद से टीम इंडिया के हाथ एक भी टी20 वर्ल्ड नहीं लगा है.

Updated on: 27 Jul 2022, 10:09 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T2O World Cup) पहली बार 2007 में साउथ अफ्रीका (South Africa) में आयोजित किया गया था. भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड की पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था. भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. पिछले साल 14 नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 खिताब जीता था. आज हम आपको बताएंगे कि 2007 से अबतक कितने टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और कौन-कौन सी टीमों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम किया है. 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में 2007 में पहला ही टी20 वर्ल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. लेकिन 2007 के बाद से टीम इंडिया के हाथ एक भी टी20 वर्ल्ड नहीं लगा है. बल्कि पिछले साल नवंबर 2021 में टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब इस साल एक बार फिर भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें

2007 – भारतीय  (उपविजेता – पाकिस्तान)

2009 – पाकिस्तान  ( उपविजेता – श्रीलंका)

2010 – इंग्लैंड  ( उपविजेता – ऑस्ट्रेलिया)

2012 – वेस्टइंडीज  ( उपविजेता – श्रीलंका)

2014– श्रीलंका  ( उपविजेता – टीम इंडिया)

2016 – वेस्टइंडीज  ( उपविजेता – इंग्लैंड )

2021 – ऑस्ट्रेलिया ( उपविजेता – न्यूजीलैंड)

 टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम टी20 वर्ल्ड की सबसे सफल टीम रही है. वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका (Sri Lanka) और 2016 में इंग्लैंड (England) को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम 3 बार वर्ल्ड कप की फाइनल में पहुंची है, जिसमें से एक में जीत हासिल हुई और दो में उपविजेता रही है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया से जुड़ा ये दिग्गज, मेंटल कंडीशन कोच की मिली जिम्मेदारी

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 39 विकेट चटकाए हैं. 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महिला जयवर्धने ने बनाया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. 

इस साल ऑस्ट्रेलिया करेगा मेजबानी 

क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2021 में अपना पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होगा. 

टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली कुल टीमें 

ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, जिंबाब्वे, नीदरलैंड. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: Ricky Ponting ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेंगी ये दो टीमें!