ICC WT20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी 5 टीमें, इस फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

टी-20 विश्व कप (World Cup) का आयोजन 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होना है. यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा और हर टीम को एक दूसरे के साथ एक बार भिड़ना है.

author-image
vineet kumar1
New Update
ICC WT20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी 5 टीमें, इस फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

ICC WT20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी 5 टीमें

मेजबान सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर की टीमें 22 से 28 जुलाई तक यहां हो रहे 2019 विश्व कप (World Cup) टी-20 क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं. इनमें से एक टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा. टी-20 विश्व कप (World Cup) का आयोजन 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होना है. यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा और हर टीम को एक दूसरे के साथ एक बार भिड़ना है.

Advertisment

और पढ़ें: शतक से चूके रितुराज, भारत ने वेस्टइंडीज को 4-1 से हराकर जीती सीरीज

टॉप पर आने वाली टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले क्वॉलीफायर में खेलना होगा और इसी के माध्यम से उसे टी-20 विश्व कप (World Cup) में खेलना का मौका मिलेगा.

इस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर टीम की कप्तानी अमजग महबूब के हाथों में है जबकि नेपाल के कप्तान पारस खादका हैं. इसी तरह मलेशियाई टीम की कमान अहमद फैज मोहम्मद नूर के हाथों में है. कुवैत की कप्तानी मोहम्मद कासिफ शरीफ कर रहे हैं.

Malaysia nepal ICC Men T20 World Cup Asia Finals Kuwait qatar
      
Advertisment