ICC ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए इंटरपोल से मिलाया हाथ

जाहिर है, क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आईसीसी (ICC) इंटरपोल (Interpol) की मदद चाहता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए इंटरपोल से मिलाया हाथ

ICC ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए इंटरपोल से मिलाया हाथ

क्रिकेट को भ्रष्टाचार से दूर रखने के लिए इसकी वैश्विक संस्था-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने वैश्विक पुलिस संगठन-इंटरपोल (Interpol) से हाथ मिलाया है. आईसीसी (ICC) के मुताबिक बीते सप्ताह उसकी भष्टाचार निरोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने फ्रांस के शहर लियोन स्थित इंटरपोल (Interpol) के मुख्यालय में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और इस खेल को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के उपायों पर चर्चा की. जाहिर है, क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आईसीसी (ICC) इंटरपोल (Interpol) की मदद चाहता है.

Advertisment

एलेक्स ने कहा, 'आईसीसी (ICC) और इंटरपोल (Interpol) साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और बीते सप्ताह हुई हमारी बातचीत सकारात्मक रही. कई देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अईसीसी के रिश्ते काफी अच्छे हैं लेकिन इंटरपोल (Interpol) के साथ काम करते हुए हम अपनी पहुंच को 194 देशों तक पहुंचा सकते हैं.'

और पढ़ें: पाकिस्तान ने आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया

एलेक्स ने कहा कि आईसीसी (ICC) का उद्देश्य खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षित करना और इसके सभी माध्यमों और साधनों पर लगाम लगाते हुए इसे रोकना है. आईसीसी (ICC) चाहता है कि इस खेल में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इंटरपोल (Interpol) अपनी व्यापक पहुंच के माध्यम से उसकी मदद करे.

और पढ़ें:  IPL में सट्टेबाजी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गिरफ्तार 

इस सम्बंध में इंटरपोल (Interpol) के क्रिमिनल नेटवकर्स यूनिट के सहायक निदेशक जोस गार्सिया ने कहा, 'खेल लोगों को जोड़ता है लेकिन अपराधी अपने हितों के लिए खेलों की गरिमा को खराब करने का प्रयास करते रहते हैं. ऐसे में हम क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में अपराध को रोकने के लिए आईसीसी (ICC) का साथ देना चाहते हैं.'

Source : IANS

worldwide police cooperation international cricket council Interpol corruption
      
Advertisment