T20 वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी है खबर

Champions Trophy : क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी क्रिकेट ही क्रिकेट है और हर साल कोई ना कोई आईसीसी टूर्नामेंट होना है. इस बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Champions Trophy 2025 date icc

Champions Trophy 2025 date icc ( Photo Credit : Social Media)

Champions Trophy : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अहम खबर है. साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तारीखों से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने विंडो तलाश ली है और ये टूर्नामेंट अब 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जा सकता है. हालांकि, ICC की ओर से अभी तक तारीखों को लेकर कोई अपडेट नहीं मिली है. 

Advertisment

Champions Trophy की तारीखों पर आई अपडेट

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी क्रिकेट ही क्रिकेट है और हर साल कोई ना कोई आईसीसी टूर्नामेंट होना है. साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने विंडो तलाश ली है.

रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जा सकता है. आईसीसी और कई देशों की एक छोटी सी मीटिंग में इस 8 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए 19 दिन की विंडो सामने आई है. हालांकि, अब तक आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी की डेट पर अपडेट नहीं दी है. 

2017 में खेली गई थी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी पिछली बार साल 2017 में इंग्लैंड एंड वेल्स में खेली गई थी. उस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया था. जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई थी. इसके बाद से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली गई है. हालांकि, ICC द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में इस टूर्नामेंट को खेला जाएगा. लेकिन, अब तक ये तय नहीं हुआ है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : 'विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं बाबर आजम', बॉर्डर पार से आया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत-पाक मैच से पहले पिच को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा, हर कोई है हैरान

Source : Sports Desk

आईपीएल 2025 ICC Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ICC Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 teams ICC Champions Trophy 2025 start date ICC Champions Trophy 2025 final
      
Advertisment