/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/14/Asia-Cup-95.jpg)
ICC ने PCB को दिया बड़ा तोहफा, 2020 एशिया कप की मेजबानी करेगा पाक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एशिया कप-2020 की मेजबानी मिल गई है, जससे पाकिस्तान में एक दशक बाद फिर से क्रिकेट लौटने के कगार पर है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि मैच के आयोजन स्थलों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो सकता है.
एशिया कप-2020 सितंबर में टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा और और यह आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले खेला जाएगा.
The PCB have been awarded the rights to host the 2020 Men's Asia Cup.
Where the tournament will take place is yet to be decided.
➡️ https://t.co/iH7MdmIPdKpic.twitter.com/0es10IgaqU
— ICC (@ICC) December 13, 2018
रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर नहीं होते हैं तो फिर एशिया कप एक बार फिर से यूएई में ही होगा. इसी साल सितंबर में एशिया कप आयोजन यूएई में हुआ था.
और पढ़ें: Emerging Nations Cup: नीतिश राणा की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हरा फाइनल में बनाई जगह
गौरतलब है कि पिछली बार एशिया कप कराने का अधिकार भारत को मिला था लेकिन पाकिस्तान के यहां न आने चलते बीसीसीई ने टूर्नामेंट यूएई में करवाया था.
Source : IANS