ICC fines West Indies and Team India for slow over rate( Photo Credit : Social Media)
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज पर खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रन से एक करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब आईसीसी ने भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका देते हुए जुर्माना ठोक दिया है. ICC ने सिर्फ भारत पर ही नहीं बल्कि मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पर भी फाइन लगाया है. जहां, भारतीय खिलाड़ियों पर 5% फाइन लगा है, वहीं वेस्टइंडीज पर 10%फाइन लगाया गया है.
ICC ने भारत और वेस्टइंडीज दोनों पर लगाया जुर्माना
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था. जहां, दोनों ही टीमों ने तय समय के अंदर अपने-अपने 20 ओवर पूरे नहीं किए, जिसके बाद अब आईसीसी ने एक्शन लिया है और भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस में जहां 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. असल में, जुर्माने में अंतर इसलिए है, क्योंकि भारत ने 1 ओवर जबकि वेस्टइंडीज ने 2 ओवर देर से फेंके थे.
मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने दोनों ही कप्तानों को इस जुर्माने के बारे में बता दिया था. ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, हर एक स्लो ओवर पर मैच फीस पर 5 फीसदी का जुर्माना लगता है. यह अधिकतम 50 फीसदी तक लग सकता है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से 2 महीने पहले बड़े खिलाड़ी ने लिया संन्यास
दूसरे टी-20 में वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 6 अगस्त रविवार को खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूरी मजबूती से मैदान पर उतरकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या वेस्टइंडीज अपनी बढ़त को बढ़ाती है या फिर भारत सीरीज में लौटता है.
Source : Sports Desk