logo-image

World Cup में एमएस धोनी की भूमिका को लेकर विराट कोहली ने खोला राज

विराट कोहली (Virat Kohli) का बीते दो साल में जो प्रदर्शन रहा है उसने कई क्रिकेट पंडितों को यह कहने को मजबूर कर दिया है कि वह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

Updated on: 15 May 2019, 07:25 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप (World Cup) में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 'अमूल्य' हैं, खासकर विकेट के पीछे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जिस निस्वार्थ भावना से खेलते हैं, वह उन्हें खास बनाती है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हकीकत यह है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस खेल को खेलने वाले सबसे स्मार्ट लोगों में से एक हैं. विकेट के पीछे वह अमूल्य हैं. इससे मुझे अपना खेल खेलने की स्वतंत्रता मिलती है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसा इंसान अनुभव का खजाना है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं. मेरा करियर उनके मार्गदर्शन में शुरू हुआ. कम ही लोगों ने उन्हें इतने करीब से देखा होगा जितना मैंने देखा है. एक बात महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में सबसे ज्यादा मायने रखती है और वह उसे पूरी तरह से मानते हैं..वह यह कि उनके लिए टीम सबसे पहले है. चाहे कुछ भी हो, वह टीम को पहले रखते हैं. सबसे अहम, आप उनके अनुभव को देखें जो वो टीम में लेकर आते हैं. हम उस अनुभव से अमीर ही बनते हैं.'

और पढ़ें: World Cup में भारतीय टीम के लिए तुरुब का इक्का साबित होंगे हार्दिक पांड्या: वीरेंदर सहवाग

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'विकेट के पीछे से उनके कुछ शिकार, आप हाल में हुए आईपीएल में भी देख लीजिए, वह मैच जिताने वाले होते हैं.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उप-कप्तान रोहित शर्मा से नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर काफी उम्मीदें होंगी.

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से इन दोनों ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं, वह यह बताता है कि यह दोनों टीम को क्या दे सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पास तो खासतौर पर विरासत है. इसलिए इन दोनों का लीडरशीप रोल में होना टीम के लिए अच्छा है.'

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'इसलिए टीम प्रबंधन ने एक स्ट्रेटेजी पूल बनाया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शामिल हैं.'

और पढ़ें:  ENG vs PAK: स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान मोर्गन पर लगा बैन, बेयरस्टो को पड़ी फटकार

विराट कोहली (Virat Kohli) का बीते दो साल में जो प्रदर्शन रहा है उसने कई क्रिकेट पंडितों को यह कहने को मजबूर कर दिया है कि वह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. 

उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताई. साथ ही टीम ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती. इसी कारण भारत को विश्व कप (World Cup) में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण साल रहा है और ऐसा साल रहा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं. एक युवा टीम के साथ मुश्किल परिस्थतियों में जाकर खेलना शानदार था. हमने जनवरी-2018 से लेकर अभी तक जितनी बड़ी सीरीज खेली हैं, उनमें इसी तरह की मानसिकता के साथ खेला. हम इस बात को लेकर काफी साफ थे कि हम क्या चाहते हैं और हम कहां जाना चाहते हैं.'

और पढ़ें: World Cup में भारत के लिए यह मैदान रहा है सबसे लकी, आंकड़ों में देखें क्या है इतिहास

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी उस स्थिति में होऊंगा जहां मैं क्या करता हूं इससे लोग प्रेरित होंगे. मेरी प्राथमिकता अपनी टीम के लिए लंबा खेलने की है.'