logo-image

World Cup को लेकर सुनील गावस्कर ने रखी अपनी राय, कहा- धोनी को इस नंबर पर खेलना होगा

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बड़े स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे.

Updated on: 03 May 2019, 04:06 PM

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि विश्व कप (World Cup) में भारत के अभियान में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भूमिका काफी अहम होगी और उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी खेल की समझ तक ही सीमित नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) के मौजूदा सत्र में 11 मैचों में 358 रन बनाये हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बड़े स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा ,' हमारे पास शीर्ष क्रम में तीन बेहतरीन बल्लेबाज हैं. यदि वे नहीं चल सके तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चौथे या पांचवें नंबर पर बड़ा अंतर पैदा करेंगे.'

और पढ़ें: IPL12: ड्वेन ब्रावो ने बताया CSK की टीम में कौन है सबसे बेहतर गायक

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) यहां से 40 किलोमीटर दूर श्री सत्य साई संजीवनी अंतरराष्ट्रीय चाइल्ड केयर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वह समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित तबके के 34 बच्चों के दिल के आपरेशन का खर्च उठायेंगे.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा ,' हमने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की विकेटकीपिंग काबिलियत देखी लेकिन विकेट के ठीक पीछे से वह स्पिनरों और दूसरे गेंदबाजों को बताते हैं कि कहां गेंद डालनी है और उसके अनुसार कैसे फील्ड लगानी है.'

और पढ़ें: ICC ने जारी की सालाना टी-20 रैंकिंग, भारत को 3 पायदान का नुकसान

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा ,'विराट कोहली डीप में या लांग आन लांग आफ से यह नहीं देख पाते होंगे कि बैकवर्ड प्वाइंट का फील्डर थोड़ा दाहिने या बायें हो गया है या स्क्वेयर लेग के फील्डर की जगह बदली है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) निश्चित तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के पूरे समर्थन के साथ ये बदलाव करते हैं.'

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विश्व कप (World Cup) 2011 जीत चुके हैं और इससे उनका अनुभव और कीमती हो जाता है.