आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा. न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया. सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने उसे सही साबित करते हुए श्रीलंका को सिर्फ 29.2 ओवरों में ही पवेलियन में लौटा दिया.
रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने महज 16.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने 58 और मार्टिन गप्टिल ने 73 रनों की पारी खेली और 10 विकेट से जीत दर्ज की.
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां सोफिया गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जारी आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
World Cup 2019, New Zealand vs Sri Lanka, Squad, Players List LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल 73 और कॉलिन मुनरो 58 ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं और साथ ही 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 109/0
लसिथ मलिंगा 7वां ओवर लेकर आए हैं, पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद इस ओवर में 10 रन आए, इसके साथ ही 50 रन भी पूरे हो गए.
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 50/0
सुरंगा लकमल छठा ओवर लेकर आए हैं, कॉलिन मुनरो ने पहले तीसरी गेंद पर चौका और फिर चौथी गेंद पर छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/0
श्रीलंका के 136 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की है. कॉलिन मुनरो 9 और मार्टिन गुप्टिल 16 की बदौलत 5 ओवर में 26 रन बना लिए हैं बिना किसी विकेट के नुकसान के.
मार्टिन गुप्टिल की तेज बल्लेबाजी, मलिंगा के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका. पहले ओवर में आए कुल 10 रन.
मार्टिन गुप्टिल ने मलिंगा की गेंद पर चौका जड़कर खोला खाता.
137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज पर हैं. श्रीलंका के लिए अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा पहला ओवर कराएंगे.
अभी-अभी क्रीज पर आए उदाना को नीशम ने 0 रन पर मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को 8वां झटका दिया.
श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा 28 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेिन सैंटनर ने बोल्ट के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा.
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन हो गया है. थिसारा परेरा 18 रन और करुणारत्ने 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अभी-अभी क्रीज पर आए जीवन मेंडिस को लॉकी फर्ग्यूसन ने नीशम के हाथों कैच कराकर श्रीलंका की टीम को छठा झटका दिया. 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 68/6
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम को बुलाया गया है, और तीसरी ही गेंद पर मैथ्यूज को आउट कर पांचवा झटका दिया श्रीलंका की टीम को.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को बुलाया गया है और पहले ही ओवर में श्रीलंका को एक और झटका लगा. धनंजय डि सिल्वा 4 रन बनाकर LBW आउट हो गए.
12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 53/4
10वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट आए हैं, इस ओवर से महज 1 रन आए. इसके साथ ही पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है यहां पर. श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर इस पावरप्ले में 51 रन बनाए.
अभी-अभी बल्लेबाजी करने आए कुशल मेंडिस को मैट हेनरी ने स्लिप में खड़े मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. मैट हेनरी यहां पर हैट्रिक लेने की कगार पर हैं. हालांकि धनंजय डिसिल्वा ने ड्राइव मारकर 4 रन बटोरे और हेनरी का हैट्रिक लेने का मौका खराब कर दिया. इसी के साथ श्रीलंका के 50 रन भी पूरे हो गए. 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 50/3
मैट हेनरी ने श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका दिया, टीम के लिए अच्छे रन बना रहे कुशल परेरा बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. परेरा बड़ा शॉट मारना चाह रहे थे पर गेंद हवा में उठ गई और सीधा डि ग्रैंडहोम के हाथों में पहुंच गई. परेरा ने श्रीलंका के लिए 29 रन की पारी खेली और 4 चौके जड़े.
ट्रेंट बोल्ट छठा ओवर लेकर आए हैं और कुशल परेरा ने पहले सक्वॉयर ऑफ साइड की दिशा में और फिर कवर की दिशा में ड्राइव लगाकर लगातार 2 चौके जड़े. 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 35/1
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 25/1 पहुंच गया है. कुशल परेरा 12 और करुणारत्ने 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैट हेनरी एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं, पहली 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन लेने के बाद पांचवी गेंद पर कुशल परेरा ने चौका जड़ा.
3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 12/1
दूसरे ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट आए हैं गेंदबाजी करने, जबकि बल्लेबाजी के लिए करुणारत्ने आए हैं. 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए हैं , जबकि श्रीलंका की ओर से थिरिमने और कुशल परेरा पारी का आगाज करने आए हैं. थिरिमने ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. मैट हेनरी ने दूसरी ही गेंद पर थिरमने को LBW आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया. पहले ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4/1
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टॉम ब्लंडल, टिम साउदी, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी को बाहर बैठाया है।
श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. जैफ्री वैंडरसे,मिलिंदा श्रीवर्दना,नुवान प्रदीप और अविश्का फर्नानडो को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
न्यूजीलैंड की टीम ने कार्डिफ के मैदान पर टॉस जीता, कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है यहां पर. न्यूजीलैंड की टीम एक स्पिनर और 2 ऑलराउंडर के साथ उतरी है. वहीं टॉम ब्लंडेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
उनका साथ देने के लिए टिम साउदी, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन हैं तो स्पिन में मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी हैं।
गेंदबाजी में ट्रेंट बाउल्ट टीम के मुख्य हथियार हैं। इंग्लैंड की परिस्थतियों में वह कितने खतरनाक हो सकते हैं यह उन्होंने भारत के साथ अभ्यास मैच में ही बता दिया था।
श्रीलंका की तुलना में कीवी टीम हर क्षेत्र में उससे आगे है। बल्लेबाजी की मुख्य धुरी कप्तान विलियम्सन हैं। उनका साथ देने के लिए मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोनिल मुनरो, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर हैं। यह सभी बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं।
गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा जैसा नाम तो है, लेकिन उम्र के साथ यह गेंदबाज अपनी धार खो बैठे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हालांकि अच्छा किया था लेकिन वो टी-20 था और यह वनडे।
बल्लेबाजी में लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, अविश्का फर्नाडो, धनंजय डी सिल्वा कुछ अन्य नाम है। कीवी टीम की स्विंग के सामने टिकना इन सभी के लिए चुनौती होगा।
बल्लेबाजी में टीम के पास एंजेलो मैथ्यूज जैसा अनुभवी बल्लेबाज है लेकिन वह चोट के कारण अंदर-बाहर होने से फॉर्म से जूझते रहे हैं।
करुणारत्ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी के भार को संभाल पाते हैं या नहीं यह तो विश्व कप के बाद ही पता चलेगा।
करुणारत्ने को जब टीम की कमान सौंपी गई थी तब उन्होंने चार साल पहले अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मई में उन्होंने श्रीलंका वनडे टीम की जर्सी पहनी।
टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को चार साल बाद टीम का कप्तान बनाकर इंग्लैंड भेजा गया है।
श्रीलंका की टीम में वेस्टइंडीज की तरह पावर हिटर्स नहीं है और यह न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात है। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी ही देखी जाए तो उसके पास कोई मजबूत बल्लेबाजी क्रम नजर नहीं आता है।
बल्लेबाजों ने हालांकि अच्छा किया था। खासकर कप्तान केन विलियम्सन और टॉम ब्लंडल ने।
दूसरे मैच में हालांकि विंडीज के बल्लेबाजों ने कीवी टीम की धज्जियां उधेड़ दी थीं। टीम के गेंदबाज विंडीज को 400 के पार जाने से नहीं रोक पाए थे।
ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था।
आईसीसी विश्व कप के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा।
न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.
World Cup, NZ vs SL: न्यूजीलैंड के सामने ढेर हुई श्रीलंका, 10 विकेट से जीती कीवी टीम
न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था।
न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था।
NZ vs SL: न्यूजीलैंड के सामने ढेर हुई श्रीलंका, 10 विकेट से जीते कीवी
आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा. न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया. सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने उसे सही साबित करते हुए श्रीलंका को सिर्फ 29.2 ओवरों में ही पवेलियन में लौटा दिया.
रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने महज 16.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने 58 और मार्टिन गप्टिल ने 73 रनों की पारी खेली और 10 विकेट से जीत दर्ज की.
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां सोफिया गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जारी आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
World Cup 2019, New Zealand vs Sri Lanka, Squad, Players List LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल 73 और कॉलिन मुनरो 58 ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं और साथ ही 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 109/0
लसिथ मलिंगा 7वां ओवर लेकर आए हैं, पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद इस ओवर में 10 रन आए, इसके साथ ही 50 रन भी पूरे हो गए.
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 50/0
सुरंगा लकमल छठा ओवर लेकर आए हैं, कॉलिन मुनरो ने पहले तीसरी गेंद पर चौका और फिर चौथी गेंद पर छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/0
श्रीलंका के 136 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की है. कॉलिन मुनरो 9 और मार्टिन गुप्टिल 16 की बदौलत 5 ओवर में 26 रन बना लिए हैं बिना किसी विकेट के नुकसान के.
मार्टिन गुप्टिल की तेज बल्लेबाजी, मलिंगा के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका. पहले ओवर में आए कुल 10 रन.
मार्टिन गुप्टिल ने मलिंगा की गेंद पर चौका जड़कर खोला खाता.
137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज पर हैं. श्रीलंका के लिए अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा पहला ओवर कराएंगे.
अभी-अभी क्रीज पर आए उदाना को नीशम ने 0 रन पर मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को 8वां झटका दिया.
श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा 28 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेिन सैंटनर ने बोल्ट के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा.
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन हो गया है. थिसारा परेरा 18 रन और करुणारत्ने 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अभी-अभी क्रीज पर आए जीवन मेंडिस को लॉकी फर्ग्यूसन ने नीशम के हाथों कैच कराकर श्रीलंका की टीम को छठा झटका दिया. 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 68/6
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम को बुलाया गया है, और तीसरी ही गेंद पर मैथ्यूज को आउट कर पांचवा झटका दिया श्रीलंका की टीम को.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को बुलाया गया है और पहले ही ओवर में श्रीलंका को एक और झटका लगा. धनंजय डि सिल्वा 4 रन बनाकर LBW आउट हो गए.
12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 53/4
10वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट आए हैं, इस ओवर से महज 1 रन आए. इसके साथ ही पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है यहां पर. श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर इस पावरप्ले में 51 रन बनाए.
अभी-अभी बल्लेबाजी करने आए कुशल मेंडिस को मैट हेनरी ने स्लिप में खड़े मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. मैट हेनरी यहां पर हैट्रिक लेने की कगार पर हैं. हालांकि धनंजय डिसिल्वा ने ड्राइव मारकर 4 रन बटोरे और हेनरी का हैट्रिक लेने का मौका खराब कर दिया. इसी के साथ श्रीलंका के 50 रन भी पूरे हो गए. 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 50/3
मैट हेनरी ने श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका दिया, टीम के लिए अच्छे रन बना रहे कुशल परेरा बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. परेरा बड़ा शॉट मारना चाह रहे थे पर गेंद हवा में उठ गई और सीधा डि ग्रैंडहोम के हाथों में पहुंच गई. परेरा ने श्रीलंका के लिए 29 रन की पारी खेली और 4 चौके जड़े.
ट्रेंट बोल्ट छठा ओवर लेकर आए हैं और कुशल परेरा ने पहले सक्वॉयर ऑफ साइड की दिशा में और फिर कवर की दिशा में ड्राइव लगाकर लगातार 2 चौके जड़े. 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 35/1
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 25/1 पहुंच गया है. कुशल परेरा 12 और करुणारत्ने 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैट हेनरी एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं, पहली 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन लेने के बाद पांचवी गेंद पर कुशल परेरा ने चौका जड़ा.
3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 12/1
दूसरे ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट आए हैं गेंदबाजी करने, जबकि बल्लेबाजी के लिए करुणारत्ने आए हैं. 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए हैं , जबकि श्रीलंका की ओर से थिरिमने और कुशल परेरा पारी का आगाज करने आए हैं. थिरिमने ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. मैट हेनरी ने दूसरी ही गेंद पर थिरमने को LBW आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया. पहले ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4/1
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टॉम ब्लंडल, टिम साउदी, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी को बाहर बैठाया है।
श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. जैफ्री वैंडरसे,मिलिंदा श्रीवर्दना,नुवान प्रदीप और अविश्का फर्नानडो को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
न्यूजीलैंड की टीम ने कार्डिफ के मैदान पर टॉस जीता, कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है यहां पर. न्यूजीलैंड की टीम एक स्पिनर और 2 ऑलराउंडर के साथ उतरी है. वहीं टॉम ब्लंडेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
उनका साथ देने के लिए टिम साउदी, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन हैं तो स्पिन में मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी हैं।
गेंदबाजी में ट्रेंट बाउल्ट टीम के मुख्य हथियार हैं। इंग्लैंड की परिस्थतियों में वह कितने खतरनाक हो सकते हैं यह उन्होंने भारत के साथ अभ्यास मैच में ही बता दिया था।
श्रीलंका की तुलना में कीवी टीम हर क्षेत्र में उससे आगे है। बल्लेबाजी की मुख्य धुरी कप्तान विलियम्सन हैं। उनका साथ देने के लिए मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोनिल मुनरो, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर हैं। यह सभी बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं।
गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा जैसा नाम तो है, लेकिन उम्र के साथ यह गेंदबाज अपनी धार खो बैठे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हालांकि अच्छा किया था लेकिन वो टी-20 था और यह वनडे।
बल्लेबाजी में लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, अविश्का फर्नाडो, धनंजय डी सिल्वा कुछ अन्य नाम है। कीवी टीम की स्विंग के सामने टिकना इन सभी के लिए चुनौती होगा।
बल्लेबाजी में टीम के पास एंजेलो मैथ्यूज जैसा अनुभवी बल्लेबाज है लेकिन वह चोट के कारण अंदर-बाहर होने से फॉर्म से जूझते रहे हैं।
करुणारत्ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी के भार को संभाल पाते हैं या नहीं यह तो विश्व कप के बाद ही पता चलेगा।
करुणारत्ने को जब टीम की कमान सौंपी गई थी तब उन्होंने चार साल पहले अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मई में उन्होंने श्रीलंका वनडे टीम की जर्सी पहनी।
टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को चार साल बाद टीम का कप्तान बनाकर इंग्लैंड भेजा गया है।
श्रीलंका की टीम में वेस्टइंडीज की तरह पावर हिटर्स नहीं है और यह न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात है। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी ही देखी जाए तो उसके पास कोई मजबूत बल्लेबाजी क्रम नजर नहीं आता है।
बल्लेबाजों ने हालांकि अच्छा किया था। खासकर कप्तान केन विलियम्सन और टॉम ब्लंडल ने।
दूसरे मैच में हालांकि विंडीज के बल्लेबाजों ने कीवी टीम की धज्जियां उधेड़ दी थीं। टीम के गेंदबाज विंडीज को 400 के पार जाने से नहीं रोक पाए थे।
ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था।
आईसीसी विश्व कप के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा।
न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.