logo-image

जब World Cup में चयन को लेकर निराश हो गए थे दिनेश कार्तिक

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बेहतर विकेटकीपर होने के कारण चुना गया.

Updated on: 17 Apr 2019, 11:39 AM

नई दिल्ली:

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर किए जाने के बावजूद भारत की विश्व कप (World Cup) टीम में जगह बनाने के प्रति आश्वस्त थे और इसका श्रेय पिछले दो साल में अपने प्रदर्शन में निरंतरता को दिया. टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के नाम तय थे लेकिन सोमवार को टीम घोषित किए जाने के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्राथमिकता देना चर्चा का विषय बना हुआ है.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बेहतर विकेटकीपर होने के कारण चुना गया. अब जबकि टीम का चयन हो गया है तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) खुश हैं और अगले एक महीने अपना पूरा ध्यान कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की अगुवाई करने पर लगाना चाहते हैं.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, ‘मैं अभी बहुत खुश हूं लेकिन अभी हम एक टूर्नामेंट (आईपीएल-IPL) में खेल रहे हैं. अगर मैं यह कहता हूं कि मैं चयन के बारे में बहुत सोच रहा था तो यह झूठ होगा. मैंने चयन वाले दिन सुबह ही इस पर विचार किया. एक टीम का कप्तान होने के नाते मैं हर किसी की मदद करने की कोशिश करता रहा हूं और वर्तमान काम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.’ 

और पढ़ें: World Cup में विकेटकीपर से ज्यादा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं दिनेश कार्तिक: अभिषेक नायर

वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia) से थी जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को नहीं चुना गया. इससे वह हैरान थे लेकिन तब भी आशावादी बने हुए थे.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर मैं थोड़ा हैरान था लेकिन मुझे भरोसा था कि जो होना है वह होकर रहेगा. कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती और बेहतर यही होता है कि आप उसके बारे में नहीं सोचें. मैंने उस दौर में क्रिकेट के लिहाज से खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखा.’

चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टीम का चयन करने से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से बात नहीं की थी लेकिन उन्होंने कहा कि इन पांच व्यक्तियों ने बहुत पहले अपने इरादे जता दिए थे.

और पढ़ें: भारत की World Cup टीम पर नहीं थम रहा विवाद, अब इस पूर्व दिग्गज ने कही यह बात

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, ‘टीम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए) घोषित किये जाने से पहले चयनकर्ताओं से कोई बात नहीं हुई थी लेकिन बहुत पहले उन्होंने साफ कर दिया था कि वे मुझे पर्याप्त मौके देंगे और उन्हें भी जो इस स्थान के लिये प्रतिस्पर्धा में हैं. यह बहुत पहले बता दिया गया था और हम सभी इससे अवगत थे.’