World Cup को लेकर तैयार हैं क्रिस गेल, खोला अपनी बेहतरीन फिटनेस का राज

अपना पांचवां और आखिरी विश्व कप (World Cup) खेलने जा रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 39 बरस की उम्र में फिट रहने का अपना नुस्खा ढूंढ लिया है और पिछले दो महीने से ‘यूनिवर्स बॉस ’ जिम से दूर हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup को लेकर तैयार हैं क्रिस गेल, खोला अपनी बेहतरीन फिटनेस का राज

World Cup को लेकर तैयार हैं क्रिस गेल, खोला अपनी बेहतरीन फिटनेस का राज

अपना पांचवां और आखिरी विश्व कप (World Cup) खेलने जा रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 39 बरस की उम्र में फिट रहने का अपना नुस्खा ढूंढ लिया है और पिछले दो महीने से ‘यूनिवर्स बॉस ’ जिम से दूर हैं. क्रिस गेल (Chris Gayle) की फिटनेस का राज योग और मालिश के सत्र है जिससे उन्हें थकान से उबरने में मदद मिलती है. स्वाभाविक रूप से शक्तिशाली होने से वह जिम नहीं जाते और दो मैचों के बीच काफी आराम करते है. आईपीएल में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 41 की औसत से 490 रन बनाए.

Advertisment

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा, ‘यह मजेदार खेल है. विश्व कप (World Cup) से पहले रन बन रहे हैं. मेरे पास काफी अनुभव है और मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं. उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी.’

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा, ‘उम्र का असर तो होता ही है. मेरे लिए सबसे अहम बात खेल का मानसिक पहलू है. अब शारीरिक पहलू उतना अहम नहीं रह गया है. मैने पिछले दो महीने में फिटनेस पर उतना ध्यान नहीं दिया.’

और पढ़ें: भारत की World Cup टीम में अपने चयन पर बोले विजय शंकर, कही यह बड़ी बात

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा, ‘मैं अपने अनुभव और मानसिक दृढ़ता का इस्तेमाल करता हूं. मैने कुछ समय से जिम नहीं किया है. मैं काफी आराम कर रहा हूं और मालिश करवा रहा हूं. तरोताजा रहने की कोशिश कर रहा हूं.’

विश्व कप (World Cup) में क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने सुनहरे करियर को परीकथा सरीखे अंजाम तक ले जाना चाहते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि युवा खिलाड़ी उनके लिए विश्व कप (World Cup) जीतें. अब तक 103 टेस्ट, 289 वनडे और दुनिया भर में टी20 लीग खेल चुके क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा कि अब उनके पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है और वह अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहे हैं.

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा, ‘मैं अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहा हूं. कुछ साल पहले तक मेरे दिमाग में संन्यास का ख्याल था लेकिन फिर प्रशंसकों ने खेलते रहने का अनुरोध किया. मैं लगातार उनके लिए खेल रहा हूं.’

और पढ़ें: इस बैट्समैन से खौफनाक तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को लगता है डर, बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा, ‘उम्मीद है कि कुछ और मैचों में मैं उनका मनोरंजन कर सकूं और विश्व कप (World Cup) जीत सकूं.’

Source : PTI

latest cricket news Gayle Fitness Universe Boss Chris Gayle cricket world cup Chris Gayle ICC Cricket World Cup West Indies national cricket team cricket updates cricket commentary Cricket World Cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment