कोच रवि शास्त्री ने बताया भारत कैसे जीतेगा तीसरा World Cup, एम एस धोनी अदा करेंगे बड़ा रोल

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ की और उन्हें टीम के लिए बेहद अहम बताया. साथ ही कहा कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा विकेटकीपर नहीं है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कोच रवि शास्त्री ने बताया भारत कैसे जीतेगा तीसरा World Cup, एम एस धोनी अदा करेंगे बड़ा रोल

कोच रवि शास्त्री ने बताया भारत कैसे जीतेगा तीसरा World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार को कहा कि अगर टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो उसके लिए तीसरी विश्व कप ट्रॉफी दूर नहीं है. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ की और उन्हें टीम के लिए बेहद अहम बताया. साथ ही कहा कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा विकेटकीपर नहीं है. टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित किया.

Advertisment

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'आपको महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने जो किया है उसी कारण वह यहां हैं. उनका और विराट का तालमेल अच्छा है. उनसे अच्छा कोई विकेटकीपर नहीं है. एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं. आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए. वो मैच में काफी अहम होते हैं. जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं. आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए. उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया.'

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'आईपीएल में वह जिस तरह से खेल रहे थे आप उसे ही देख लीजिए. खासकर बल्लेबाजी में. जिस तरहका उनका फुटवर्क था, वह जिस तरह से गेंद को मार रहे थे, उस तरह से वह विश्व कप में बड़े खिलाड़ी होंगे.'

और पढ़ें: World Cup में लेग स्पिनर्स मचाएंगे धमाल, कुलदीप,चहल,ताहिर समेत इन पर नजर, देखें आंकड़े

यह विश्व कप आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है जहां सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. इस प्रारुप में पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि टीमों में जिस तरह का सुधार हुआ है उस लिहाज से वह काफी चुनौतीपूर्ण होगा. 

कोच ने कहा, 'यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा. अगर आप 2015 और 2019 को देखेंगे तो टीमों के बीच में जो गैप है वो कम हो गया है. यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी 2015 विश्व कप से ज्यादा मजबूत टीमें हैं. वेस्टइंडीज कागजों पर बाकी टीमों की तरह ही काफी मजबूत है.' 

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि इंग्लैंड में स्थितियां मौसम के हिसाब से जल्दी बदल सकती हैं इसलिए उनकी टीम को काफी लचीला रहना होगा. 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारा मंत्र स्थिति के हिसाब से लचीला रहना होगा क्योंकि यह शायद ऐसा देश है जहां पिचें फ्लैट रहती हैं लेकिन अगर मौसम बारिश का हुआ तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा.'

और पढ़ें: World Cup को लेकर विराट कोहली ने कही मन की बात, कहा- अब तक का सबसे मुश्किल टूर्नामेंट

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'अन्य देशों में मौसम काफी मायने रखता है. लंदन में हो सकता है कि फर्क न पड़े, लेकिन अगर आप उत्तर में जाएंगे और वह बारिश हो गई तो आप देखेंगे की चीजें किस तरह से बदलती हैं. हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.'

कोच ने कहा, 'इस टीम ने बीते पांच साल में अच्छी क्रिकेट खेली है. यह टीम निरंतरता हासिल करने के लिए भूखी है. विश्व कप है इसलिए यह टीम कुछ अलग तरह से नहीं खेलेगी. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'विश्व कप एक स्टेज हो सकता है, लेकिन इस मंच का लुत्फ उठाना चाहिए. अगर हम अपनी पूरी काबिलियत के साथ खेले तो कप हमारा हो सकता है. यह मुश्किल टूर्नामेंट है.'

वहीं, टीम के कप्तान विराट विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि यह विश्व कप उनके और टीम के लिए अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है. साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना कि इस विश्व कप में दबाव झेलना काफी अहम होगा.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है. यहां हर टीम अच्छी है. आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए. वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है. हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'इस विश्व कप में हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए यह विश्व कप है. विश्व कप में सबसे अहम चीज दबाव झेलना होगा. हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं. कोई भी थका हुआ नहीं लग रहा है.'

और पढ़ें: IPL के खराब प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ गए हैं डेविड मिलर, कहा- World Cup पर पूरा ध्यान

कप्तान ने कहा, 'यह चुनौती है. यह इस तरह है जिस तरह विश्व फुटबाल के शीर्ष क्लब. वह पांच महीने तक अपनी ऊर्जा को बनाए रखते हैं, चाहे ला लीगा हो या इंग्लिश प्रीमियर लीग. हमें हर मैच एक जैसी ऊर्जा के साथ खेलना है.'

भारत को 16 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. इस मैच के बारे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'हमें अपनी काबिलियित के हिसाब से खेलना होगा. हम एक टीम के बारे में नहीं सोच सकते. हमें अपनी ऊर्जा को पूरे टूर्नामेंट में बनाए रखना होगा चाहे सामने कोई भी टीम हो.'

Source : IANS

icc world cup Kohli-Shastri presser Team India departure ravi shastri 2019 world cup Virat Kohli Team India
      
Advertisment