World Cup से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र

विश्व कप (World Cup) का फाइनल 14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. भारत को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के अलावा खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है.

विश्व कप (World Cup) का फाइनल 14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. भारत को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के अलावा खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र

World Cup से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र

दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को कहा कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी से भारत को विश्व कप (World Cup) में बीच के ओवरों में मदद मिलेगी. इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जा रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अलावा भारत को इस खेल महाकुंभ में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होगा. विश्व कप (World Cup) का फाइनल 14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. भारत को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के अलावा खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है.

Advertisment

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘पिछले साल के भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे की परिस्थितियों के अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि इस विश्व कप (World Cup) में बड़े स्कोर बनेंगे. बड़े स्कोर वाले विश्व कप (World Cup) में बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी. मुझे लगता है कि भारत इस लिहाज से भाग्यशाली है.’

और पढ़ें: World Cup से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अप्टन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे पास जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं जो विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं. वे टीमें जो बीच के ओवरों में विकेट लेंगी वह हाई स्कोरिंग होने विश्व कप (World Cup) में विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक पाएंगी. ऐसी टीमों के इस टूर्नमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होगी.'

भारत ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 13 मार्च को खेला था. इसके बाद वर्ल्ड कप (World Cup) शुरू हो गया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज में हार टीम इंडिया के लिए एक झटके की तरह था लेकिन कुल मिलाकर पिछले एक साल में वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia), साउथ अफ्रीका और न्यू जीलैंड में वनडे सीरीज जीती थी. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टूर्नमेंट में भारत की उम्मीदों पर बात करते हुए उन जीत पर भी चर्चा की.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप से पहले हमारे पिछले दो साल काफी अच्छे रहे हैं. हम दुनिया की नंबर दो टीम हैं. इसका अर्थ यह है कि बीते ढाई साल में हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में हमें जीत की उम्मीद होनी चाहिए.'

और पढ़ें: World Cup 2019: अब होगी विराट कोहली की कप्तानी की असली परीक्षा, जानें क्या है टीम का हाल

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक मुश्किल वर्ल्ड कप होगा. हर टीम तैयारी के साथ आई है और वह मुश्किल चुनौती पेश करना चाहेगी. वर्ल्ड कप में हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी.

उन्होंने कहा, 'तो मैं यह कहना चाहूंगा कि भारतीय टीम विश्व कप (World Cup) जीतने की प्रबल दावेदार है. हमें टीम पर उम्मीद रखनी चाहिए. आशा है कि हम सेमीफाइनल में जगह बना लेंगे. और वहां से मुकाबला चार सबसे अच्छी टीमों में होगा.'

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'विराट के बारे में आप जानते ही हैं कि वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. वह ऐसा मापदंड तय करते जा रहे हैं जो हमें लगता है कि शायद कभी हासिल नहीं किए जा सकेंगे. सचिन ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए. लोगों को लगा कि इसे हासिल करने में काफी समय लगेगा. अब विराट कोहली इस मील के पत्थर से सिर्फ 10 शतक ही दूर हैं.'

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि विराट ने कभी खराब दौरा नहीं किया. इंग्लैंड में 2014 का दौरा उनके लिए अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी उनका पहला दौरा ठीक नहीं रहा था. लेकिन हर बार जब वह दोबारा वहां गए तो बेहतर खिलाड़ी बनकर गए. वह हमेशा खुद को बेहतर बनाने का तरीका तलाश लेते हैं.'

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी छाया किंग कोहली का जादू, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसके अलावा दो बार विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी अपनी राय रखी.

उन्होंने कहा, 'धोनी की अच्छी बात यह है कि वह बड़े मैचों और बडे़ टूर्नमेंट्स में खेलते हैं. यह उनके लिए काफी मायने रखते हैं. मैं कई अंडर-19 खिलाड़ियों को बताता हूं कि अगर धोनी इन मैचों को खेलने का तरीका निकाल लेते हैं तो इसका अर्थ यह है कि ये उनके लिए काफी मायने रखते हैं.'

Source : PTI

Team India Virat Kohli Rahul Dravid MS Dhoni Sachin tendulkar 2019 world cup
      
Advertisment