World Cup 2019: पैट कमिंस ने बताया किस गेंद पर मिलेगी सबसे ज्यादा विकेट

पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने टीम साथी मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.

पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने टीम साथी मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup 2019: पैट कमिंस ने बताया किस गेंद पर मिलेगी सबसे ज्यादा विकेट

WorldCup 2019: पैट कमिंस ने बताया किस गेंद पर मिलेगी सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का मानना है कि गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में विकेट लेने के लिए तेज गेंदबाजों को बाउंसर पर निर्भर रहना पड़ेगा. पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने टीम साथी मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.

Advertisment

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पैट कमिंस (Pat Cummins) के हवाले से लिखा, 'मैंने सभी देशों के कुछ डाटा देखे हैं. पिछले 20 वर्षो में इंग्लैंड में उन सबमें कम से कम स्विंग है.' 

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, 'वास्तव में स्विंग की ज्यादा उम्मीद नहीं है. हमें अच्छे से बाउंसर करना होगा. बाउंसर विकेट लेने वाली असली गेंद है.'

और पढ़ें:  ICC World Cup 2019 Opening ceremony: लंदन में होगा भव्य आगाज, जानें कहां देख सकते हैं

उनका मानना है कि ऐसे में जब इंग्लैंड की विकेटों पर स्विंग कम मिलेगी, तब कुकाबुरा की गेंदें वनडे में एक अहम भूमिका निभाएंगी. 

यह पूछे जाने पर कि यह खेल पहले के मुकाबले में अब ज्यादा बल्लेबाजों के अनुकूल हो गया है, पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह काफी मुश्किल है.'

और पढ़ें: World Cup को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने किया बड़ा खुलासा, बताया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या है तैयारी

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, 'मुझे लगता है कि सफेद गेंदें ज्यादा स्विंग करने लगी हैं. आप देखते हैं कि कई सारे बल्लेबाज मैच को जल्दी पूरा करने को लेकर आश्वस्त रहते हैं, जिससे गेंदबाजों के समक्ष नई चुनौतियां आ जाती हैं.'

Source : IANS

australia Cricket Pat Cummins World cup 2019 Glen Maxwell Icc World Cup 2019 Cricket World Cup 2019 ICC 2019
      
Advertisment