बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यहां होने वाला विश्व कप अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. लगातार बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो सका. पाकिस्तान को 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले एक अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान का यह दूसरा अभ्यास मैच था.
ये भी पढ़ें- World Cup 2019: न्यूजीलैंड से मिली हार फिर भी खुश हैं विराट कोहली, जानें क्यों
उससे पहले, पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर, बांग्लादेश का यह पहला अभ्यास मैच था. उसका दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को भारत के खिलाफ होगा. बांग्लादेश ने हाल में त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम की थी. सीरीज में अन्य दो टीमें वेस्टइंडीज और मेजबान आयरलैंड थी.
Source : News Nation Bureau