logo-image

World Cup में पाकिस्तान के लिए हर मैच भारत के खिलाफ खेलने जैसा: सरफराज अहमद

एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से भारत के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया.

Updated on: 26 Apr 2019, 01:45 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप (World Cup) में हर मैच ऐसे खेलेगी जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलते हैं. एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से भारत के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया.

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा ,' भारत के खिलाफ मैच काफी अहम है लेकिन वह एक ही मैच है. हमें पूरा टूर्नामेंट ऐसे खेलना है जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों.'

पाकिस्तान (Pakistan) टीम फिलहाल केंट में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है. उसे 27 अप्रैल को एक अभ्यास मैच भी खेलना है.

और पढ़ें: IPL 12: कोलकाता ने लगाई हार की डबल हैट्रिक, जानें क्या रहे हार का कारण

विश्व कप (World Cup) से पहले पाकिस्तान (Pakistan) इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा. सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है.

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा ,' मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा वह हालात देखकर तय किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को लेकर मेरे, मिकी आर्थर और चयन समिति के बीच सहमति है. हमारी टीम में प्रतिभा और गहराई है लेकिन टूर्नामेंट में शुरू से लय हासिल करके खेलना जरूरी है.'

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने इस बात पर खुशी जताई कि विश्व कप (World Cup) में उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा.

और पढ़ें: IPL 12: कोलकाता को मिली छठी हार पर जानें क्या बोले कप्तान दिनेश कार्तिक

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा ,' यह हमारे लिये अच्छा है. इसके मायने हैं कि दूसरी टीमों पर अधिक दबाव रहेगा जबकि हम खुलकर खेल सकेंगे.'