World Cup से पहले पाकिस्तानी टीम को मिली खुशखबरी, फिट हुआ यह खिलाड़ी

'क्रिकइंफो' के अनुसार, 20 वर्षीय शादाब खान (Shadab Khan) गुरुवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वह हेपटाईटिस से पीड़ित थे और वनडे सीरीज के शुरू होने से लेकर अब तक घर पर आराम कर रहे थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup से पहले पाकिस्तानी टीम को मिली खुशखबरी, फिट हुआ यह खिलाड़ी

World Cup से पहले पाकिस्तानी टीम को मिली खुशखबरी, फिट हुआ यह खिलाड़ी

पाकिस्तान (Pakistan) के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) के लिए फिट हो गए हैं. शादाब खान (Shadab Khan) अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के साथ जुड़ेंगे. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, 20 वर्षीय शादाब खान (Shadab Khan) गुरुवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

Advertisment

शादाब खान (Shadab Khan) को विश्व कप (World Cup) के लिये पाकिस्तान (Pakistan) की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन खून में हेपेटाइटिस सी के अंश पाये जाने पर वह टीम के साथ इंग्लैंड रवाना नहीं हो सके थे.

पीसीबी (PCB) ने उन्हें डाक्टर पैट्रिक कैनेडी से चेकअप कराने मैनचेस्टर भेजा था जहां उन्हें दो सप्ताह की दवा और रिहैबिलिटेशन कोर्स दिया गया जो उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पूरा किया.

और पढ़ें: हितों का टकराव: सचिन तेंदुलकर पर सुनवाई में नहीं निकला कोई नतीजा, 20 मई को अगली सुनवाई 

शादाब खान (Shadab Khan) ने फिट घोषित होने पर खुशी जताते हुए कहा ,‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहकर पाकिस्तान (Pakistan) को खेलते देखना कठिन था. मैं टीम की सफलता का हिस्सा बनना चाहता हूं. मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की अहमियत और ग्लैमर क्या होता है.’

पीसीबी (PCB) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा ,‘उसके खून की जांच में कोई नकारात्मक रिपोर्ट नहीं मिली है.’

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज खान ने मंगलवार को कहा, 'हमें शादाब खान (Shadab Khan) से जुड़ी अच्छी खबर मिली है. वह विश्व कप (World Cup) के लिए फिट होंगे और हम उनके टीम में वापस आने से उत्सुक हैं.'

और पढ़ें: पहली महिला रेफरी बनीं भारत की यह खिलाड़ी, ICC के पैनल में हुई शामिल

शादाब खान (Shadab Khan) का नाम इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वायरस के कारण उनका विश्व कप (World Cup) में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा था.

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खान के हवाले से बताया, 'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि ब्लड टेस्ट नेगेटिव आए हैं और अब मैं प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं. मुझे हमेशा से विश्वास था कि मेरा वायरल इंफेक्शन ठीक हो जाएगा और मैं विश्व कप (World Cup) के लिए उपलब्ध रहूंगा.'

पाकिस्तान (Pakistan) के कोच मिकी आर्थर को भरोसा है कि खान आगामी टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

और पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने धोनी की कप्तानी पर दागे सवाल, बोले- वे कई बार गलती करते हैं लेकिन आप उन्हें कुछ नहीं कह सकते 

आर्थर ने कहा, 'पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के लिए यह एक शानदार खबर है. उनके शामिल होने से टीम संतुलित होगी. वह युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. मुझे उम्मीद है कि शादाब खान (Shadab Khan) वापसी करने के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करेंगे क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से उन्होंने मैच नहीं खेला है. विश्व कप (World Cup) में हमारा पहला मैच 31 मई को होना है और शादाब खान (Shadab Khan) के पास फॉर्म और फिटनेस हासिल करने के लिए दो सप्ताह का समय है.'

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

England World Cup 2019 Pakistan Shadab Khan Sarfaraz Ahmed PAKISTAN CRICKET TEAM cricket world cup world cup Cricket cricket world cup schedule Cricket World Cup 2019 Icc World Cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 World Cup Squad World cup 2019
      
Advertisment