World Cup: श्रीलंका को हराने के बाद जानें क्या बोले कीवी कप्तान केन विलियमसन

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा कि इंग्लैंड में उन्हें अलग-अलग तरह की विकेटों की उम्मीद है.

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा कि इंग्लैंड में उन्हें अलग-अलग तरह की विकेटों की उम्मीद है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: श्रीलंका को हराने के बाद जानें क्या बोले कीवी कप्तान केन विलियमसन

World Cup: श्रीलंका को हराने के बाद जानें क्या बोले केन विलियमसन

आईसीसी विश्व कप (World Cup)-2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका (Sri lanka) को 10 विकेट से मात देने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा कि शुरुआत में मिले विकेटों के कारण वह श्रीलंका (Sri lanka) को 136 के कुल स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे. केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और श्रीलंका (Sri lanka) को 29.2 ओवरों में 136 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को कीवी टीम ने 16.1 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

Advertisment

मैच के बाद केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, 'यह शानदार शुरुआत है. इस विकेट पर टॉस जीतना और शुरुआती विकेट लेना जरूरी था. हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 30 ओवरों तक रोकने के लिए अच्छा काम किया. मुझे नहीं लगता कि पिच में कोई परेशानी थी. दोनों पारियों में नई गेंद से आप मूवमेंट की अपेक्षा नहीं कर सकते.'

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा कि इंग्लैंड में उन्हें अलग-अलग तरह की विकेटों की उम्मीद है.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019: इस तरह से विश्व कप में अपना पहला मैच जीत सकती हैै टीम इंडिया, कोहली ला सकते हैं विश्व कप

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, 'अभ्यास मैचों में हमने सभी तरह के आक्रमण और विकेट देख लिए हैं. इस तरह की विकेट पर संतुलित आक्रमण होना अहम है. हमने गेंदबाजों से ज्यादा बात नहीं की है.'

वहीं श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि साझेदारियों की कमी से श्रीलंका (Sri lanka)ई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.

और पढ़ेंं: World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को चेताया, कहा- बाउंसर्स के लिए तैयार हैं

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 136 इन स्थितियों में काफी था. मैंने और कुशल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे. हमें साझेदारियों की जरूरत थी. सुबह गेंद थोड़ी बहुत स्विंग हो रही थी और उनके पास बढ़त थी. उनके पास अच्छे गेंदबाज भी हैं.'

Source : News Nation Bureau

new zealand vs sri lanka ICC Cricket World Cup 2019 kane williamson cardiff pitch england world cup 2019 cricket pitches dimuth karunaratne cardiff pitch
      
Advertisment