World Cup 2019: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस बल्लेबाज ने कहा- शरीर ने साथ दिया तो विश्व कप के बाद भी खेलेंगे

न्यूजीलैंड के लिए अब तक 218 मैच खेल चुके टेलर का लक्ष्य अब कीवी टीम को पहला विश्व कप दिलाना है. टीम पिछली बार फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड के लिए अब तक 218 मैच खेल चुके टेलर का लक्ष्य अब कीवी टीम को पहला विश्व कप दिलाना है. टीम पिछली बार फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस बल्लेबाज ने कहा- शरीर ने साथ दिया तो विश्व कप के बाद भी खेलेंगे

रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि अगर शरीर ने उनका साथ दिया तो वह विश्व कप के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं. 35 वर्षीय टेलर का गुरुवार से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा विश्व कप संभवत: आखिरी विश्व कप हो सकता है. आईसीसी ने टेलर के हवाले से लिखा, "मैं 35 का हूं, लेकिन वास्तव में आपको नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. क्रिस गेल संभवत: एक प्रेरणास्रोत है. इस विश्व कप में वह 39 साल के हैं और मैं अगले विश्व कप में 39 का होऊंगा, इसलिए यह आसान नहीं है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के घटिया व्यवहार पर लॉयन ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसी की उम्मीद थी

न्यूजीलैंड के लिए अब तक 218 मैच खेल चुके टेलर का लक्ष्य अब कीवी टीम को पहला विश्व कप दिलाना है. टीम पिछली बार फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, "मेरी सोच यह है कि विश्व कप में मैं इसका आनंद लेना चाहता हूं. बड़े टूर्नामेंटों में आप खुद पर दबाव महसूस करते हैं. आप चाहे इसके बारे में सोचें या ना सोचें, लेकिन दबाव तो होता है." वनडे में अब तक 8026 रन बना चुके टेलर ने कहा कि विश्व कप में इस बार जिस तरह के प्रारुप हैं, उससे खिलाड़ियों के लिए वर्कलोड मैनेज करना काफी महत्वपूर्ण हो गया है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: इतिहास में पहली बार भगवा जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, क्या विराट सेना पर छा रहा है 'मोदी मैजिक'

उन्होंने कहा, "आप के आराम करने का तरीका और मैच के बीच अभ्यास करने का तरीका काफी महत्वपूर्ण होगा. यह मुश्किल होने वाला है. चार साल पहले जब हमने फाइनल में जगह बनाई थी तो हमने घर में काफी मैच खेले थे और हमें अपनी परिस्थितियों का पता था." न्यूजीलैंड को विश्व कप में अपना पहला मैच शनिवार को श्रीलंका के साथ खेलना है.

Source : IANS

NEW ZEALAND world cup ICC Cricket World Cup World cup 2019 New Zealand Cricket Team Ross taylor ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment