इस वजह से विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ने बताई खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह

मोहम्मद नबी ने कहा कि टीम संयोजन बहुत महत्वपूर्ण है. विश्व कप से पहले बोर्ड के सदस्यों ने पुराने कप्तान को बदल दिया और नया संयोजन टूर्नामेंट में सफल नहीं हुआ.

मोहम्मद नबी ने कहा कि टीम संयोजन बहुत महत्वपूर्ण है. विश्व कप से पहले बोर्ड के सदस्यों ने पुराने कप्तान को बदल दिया और नया संयोजन टूर्नामेंट में सफल नहीं हुआ.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
इस वजह से विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ने बताई खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह

image courtesy: ICC/ Twitter

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का मानना है कि विश्व कप शुरू होने से तुरंत पहले कप्तानी में किए गए बदलाव के कारण ही टीम ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया. विश्व कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान की जगह गुलबदीन नैब को कप्तान बनाया था. टीम प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं जीत पाई.

Advertisment

नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद कहा, "विश्व कप से पहले हमने अपने पुराने कप्तान को बदल दिया और यही चीज थी कि जिसके कारण हम एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेल सके. नए कप्तान ने अपने जीवन में कभी कप्तानी नहीं की थी. इसलिए हमने विश्व कप में वह अच्छा नहीं किया और भारत, पाकिस्तान एवं वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने के बावजूद हम सभी मैच हार गए."

ये भी पढ़ें- Tri Series: पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश टीम से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, घोषित की 13 सदस्यीय टीम

नबी ने कहा, "टीम संयोजन बहुत महत्वपूर्ण है. विश्व कप से पहले बोर्ड के सदस्यों ने पुराने कप्तान को बदल दिया और नया संयोजन टूर्नामेंट में सफल नहीं हुआ. कप्तान राशिद खान में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है. इसके अलावा, मैं और असगर भी उनका काफी समर्थन करते हैं."

उन्होंने कहा, "अब चीजें पूरी तरह से बदल गई हैं. हमने अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. टी-20 और टेस्ट में कई युवा खिलाड़ी हैं. हमने तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है. यह मुख्य बात है जिस पर हम ध्यान दे रहे हैं और हमने एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया है. वह दुनिया का नंबर एक गेंदबाज भी है." अफगानिस्तान की टीम पांच नवंबर से देहरादून में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी.

Source : आईएएनएस

rashid khan Afghanistan Cricket Team Mohammad Nabi ICC Cricket World Cup 2019 Mohammad Nabi Retirement Gulbaden Naib
      
Advertisment