logo-image

World Cup, AFG vs SL: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराकर दर्ज की पहली जीत

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 7वां मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले गंवा चुकी है.

Updated on: 05 Jun 2019, 06:33 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 7वां मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में अफगान टीम को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बनाए थे तभी बारिश आ गई थी। इसी कारण अफगानिस्तान को संशोधित लक्ष्य मिला है।  श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। 

अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 152 रन पर ऑल आउट हो गई. नजीबुल्लाह जारदान ने आखिरी तक अपनी टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन 43 रन के निजी स्कोर पर करुणारत्ने ने रन आउट किया. जिसके बाद हामिद हसन ने आते ही लसिथ मलिंगा की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर मलिंगा ने बोल्ड कर अपनी टीम को 34 रन से जीत दिलाई. श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए। 

दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले गंवा चुकी है. जहां श्रीलंका अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से हार गया था तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार गया था.

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3804/afg-vs-sl-7th-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 152 रन पर ऑल आउट हो गई. नजीबुल्लाह जारदान ने आखिरी तक अपनी टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन 43 रन के निजी स्कोर पर करुणारत्ने ने रन आउट किया. जिसके बाद हामिद हसन ने आते ही लसिथ मलिंगा की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर मलिंगा ने बोल्ड कर अपनी टीम को 34 रन से जीत दिलाई. श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

30 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, खेल अभी भी किसी ओर जा सकता है. अफगानिस्तान को जीत के लिए 66 गेंद में 52 रन की दरकार है. वहीं श्रीलंका को जीत के लिए 3 विकेट और चाहिए. अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जरदान 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दवलत 6 रन बना चुके हैं.

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 96/5 हो गया है. नजीबुल्लाह जारदान 21 रन बनाकर और मोहम्मद नईब 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

थिसारा परेरा ने मोहम्मद नबी को बोोल्ड कर पांचवा झटका दिया, मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर आउट हुए.

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

नुवान प्रदीप ने शाहिदी का विकेट लेकर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया, शाहिदी को 4 रन के स्कोर पर परेरा के हाथों कैच कराकर चौथा विकेट गिराया.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

नुवान प्रदीप ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिराया, हजरतुल्लाह जजई को 30 रन के स्कोर पर प्रदीप ने परेरा के हाथों कैच कराकर तीसरा विकेट गिराया. 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 44/3

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

इसरु उडाना ने अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा दिया है यहां पर, रहमत शाह जो 2 रन बनाकर खेल रहे थे को मैथ्यूज के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया.8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 43/2 हो गया है.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

लसिथ मलिंगा ने अफगानिस्तान का पहला विकेट गिराया, मोहम्मद शहजाद 7 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 34/1

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

मलिंगा तीसरे ओवर के लिए आए हैं, हजरतुल्लाह ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 22/0

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

सुरंगा लकमल आए हैं दूसरे ओवर को लेकर, हजरतुल्लाह ने दूसरी गेंद पर अफगानी पारी का पहला छक्का लगाया. जबकि पांचवी गेंद पर शहजाद ने ऑफ साइड पर चौका लगाया. 2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 17/0

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने गेंदबाजी की शुरूआत की, दबकि अफगानिस्ताान की ओर से शहजाद और हजरतुल्लाह बल्लेबाजी करने आए हैं. पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6/0

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

राशिद खान ने अभी बल्लेबाजी करने आए नुवान प्रदीप को बोल्ड मारकर श्रीलंका की पारी को समाप्त कर दिया. इसके साथ ही श्रीलंका की पारी 201 रन पर समाप्त हो गई. अफगानिस्तान को जीत के लिए 202 रनों की दरकार होनी चाहिए थी लेकिन बारिश के बाद रिवाइज स्कोर 187 हो गया है, अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 187 रन बनाने होंगे.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

बारिश के बाद श्रीलंका की पारी शुरु हुई. सुरंगा लकमल जरदान की गेंद पर आक्रामक खेल दिखाते हुए अब तक 3 चौके लगा दिए हैं. जरदान ने मलिंगा को बोल्ड कर श्रीलंका का नौंवा विकेट चटकाया. 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 199/9 हो गया है.

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से मैच को 50 ओवर के घटाकर 41 ओवर का कर दिया गया है.

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

कार्डिफ में बारिश रुक गई है, 8.30 बजे के आस-पास मैच शुरू हो जाएगा.

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

कार्डिफ के मैदान में लगातार हो रही है तेज बारिश. मैच शुरू होने में हो सकती है देरी.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

कार्डिफ में बारिश की वजह से रोका गया खेल.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा, 78 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए कुसल परेरा. राशिद खान को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

इसुरु उडाना का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं सुरंगा लकमल.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए इसुरु उडाना. दौलत जादरान को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

26वें ओवर में थिसारा परेरा अपनी गलत कॉल के चलते वापस पवेलियन लौट गए. थिसारा परेरा रन लेना चाहते थे यहां पर लेकिन शाहिदी का थ्रो उनसे तेज निकला और रन आउट के रूप में श्रीलंका का छठा विकेट गिरा यहां पर.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

हामिद हसन ने श्रीलंका का 5वां विकेट चटका दिया है यहां पर, अभी-अभी बल्लेबाजी करने आए धनंजय डिसिल्वा को हामिद हसन ने मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच कराकर 5वां झटका दिया. धनंजय डिसिल्वा 0 रन बनाकर आउट हुए यहां पर. 23 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 149/3 हो गया है.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

एंजिलो मैथ्यूज आए हैं बल्लेबाजी करने और मोहम्मद नबी ने मैथ्यूज को भी रहमत शाह के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा. एंजिलो मैथ्यूज लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए. श्रीलंका का चौथा विकेट गिरे.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

मोहम्मद नबी ने एक ओवर में 2 विकेट झटककर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है. मोहम्मद नबी ने पहले थिरिमाने को अपनी गेंद पर बोल्ड किया और फिर कुशल मेंडिस को रहमत शाह के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा ने शानदार चौके के साथ 42 गेंदों में पूरा किया अपने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, गेंदबाजी के लिए बुलाए गए हैं राशिद खान.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 104/1.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

14.5 ओवर में लहिरु थिरिमाने के चौेके के साथ ही 100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

दिमुत करुणारत्ने का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं लहिरु थिरिमाने.

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, 30 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार हुए कप्तान दिमुत करुणारत्ने.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, 11वां ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान गुलबदीन नैब.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 79/0. दिमुत करुणारत्ने- 23 और कुसल परेरा- 37.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा का शो जारी, मुजीब उर रहमान की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव, मोहम्मद नबी आए हैं बॉलिंग करने.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के लिए पहले विकेट के लिए 40 गेंदों में 59 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं कुसल परेरा और दिमुत करुणारत्ने.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की ओपनिंग पार्टनरशिप के प्रकोप में मुजीब भी फंसे, करुणारत्ने ने आखिरी गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान.

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 52/0. दिमुत करुणारत्ने- 11 और कुसल परेरा- 24.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

दौलत जादरान के तीसरे ओवर में आए कुल 15 रन.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

दिमुत करुणारत्ने के चौके के साथ महज 4.5 ओवर में 50 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर. बेहद ही खराब गेंदबाजी कर रहे हैं अफगानिस्तान के गेंदबाज.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

दौलत जादरान ने एक ही ओवर में डाली दूसरी वाइड बॉल.

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

जबरदस्त दबाव में दिख रहे हैं अफगानिस्तान के गेंदबाज, दौलत जादरान की काफी बाहर जाती वाइड गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर. श्रीलंका को एक बार फिर से मुफ्त में मिले 5 रन.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

परेरा ने अब दौलत जादरान की गेंद पर जड़ा चौका. 11 गेंद पर 23 रन बना चुके हैं परेरा.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने चौथे ओवर में बनाए 16 रन.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

काफी महंगे साबित हुए हामिद हसन, अपने दो ओवर में खर्च कर चुके हैं 30 रन.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा के बाद अब दिमुत करुणारत्ने ने हामिद के ओवर में जड़ा चौका.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

9 गेंद पर 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी, हामिद हसन की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का तीसरा चौका.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

दौलत जादरान की खराब गेंदबाजी, काफी बाहर जा रही वाइड गेंद पहुंची बाउंड्री लाइन से बाहर. श्रीलंका को मुफ्त में मिल गए 5 रन.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के लिए काफी अच्छा रहा दूसरा ओवर, हामिद हसन के ओवर में बटोरे 15 रन.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

आक्रामक अंदाज में दिख रहे हैं कुसल परेरा, हसन के ओवर में जड़ा दूसरा चौका.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

करुणारत्ने और परेरा के बीच अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट, दौड़कर पूरे किए 3 रन.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

हामिद हसन का जोरदार स्वागत, कुसल परेरा ने पहली ही गेंद पर ऑन साइड पर पुल शॉट खेलकर निकाला चौका. पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला खाता.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हामिद हसन.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

दिमुत करुणारत्ने ने चौके के साथ खोला अपना खाता. पहले ओवर में आए कुल 5 रन.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

दौलत जादरान की वाइड गेंद के साथ खुला श्रीलंका का खाता.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान करा रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

आज के मैच के लिए अफगानिस्तान और श्रीलंका का Playing 11-



calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी. कप्तान दिमुत करुणारत्ने और कुसल परेरा क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

 दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले गंवा चुकी है. जहां श्रीलंका अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से हार गया था तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार गया था.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 7वां मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है.

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.