World Cup, AFG vs SL: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराकर दर्ज की पहली जीत

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 7वां मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले गंवा चुकी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, AFG vs SL: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराकर दर्ज की पहली जीत

image courtesy- icc/ twitter

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 7वां मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में अफगान टीम को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बनाए थे तभी बारिश आ गई थी। इसी कारण अफगानिस्तान को संशोधित लक्ष्य मिला है।  श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। 

Advertisment

अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 152 रन पर ऑल आउट हो गई. नजीबुल्लाह जारदान ने आखिरी तक अपनी टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन 43 रन के निजी स्कोर पर करुणारत्ने ने रन आउट किया. जिसके बाद हामिद हसन ने आते ही लसिथ मलिंगा की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर मलिंगा ने बोल्ड कर अपनी टीम को 34 रन से जीत दिलाई. श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए। 

दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले गंवा चुकी है. जहां श्रीलंका अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से हार गया था तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार गया था.

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3804/afg-vs-sl-7th-match/Scorecard.html

Live cricket match SL Playing XI Updates afg vs sl watch streaming online AFG Playing XI Updates cwc afg vs sl afg vs sl live scorecard live-cricket-score afg vs sl live match cwc 2019 Afghanistan vs Sri Lanka ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment