/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/03/pakistanicc-25.jpg)
ENG vs PAK: बटलर-रूट के शतक बेकार, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 6ठां मैच आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 349 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला है. स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने इस मैच को 14 रनों से जीत लिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट और जोस बटलर ने शतक लगाया लेकिन वह मैच को जिता पाने में असफल रहे. वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि वहाब रियाज ने 3 विकेट हासिल कर पाकिस्तान को मैच जिताया.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3803/eng-vs-pak-6th-match/Scorecard.html