World Cup, AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया विश्व कप का आगाज, अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई. एरॉन फिंच ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई. एरॉन फिंच ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया विश्व कप का आगाज, अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

image courtesy- icc/ twitter

आईसीसी विश्व कप 2019 का चौथा मैच आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 38.2 ओवर में 207 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वॉर्नर ने 89 रन बनाने के लिए 114 गेंदें खेलीं और 8 चौके भी लगाए.

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई. एरॉन फिंच ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली. फिंच की पारी में 4 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे. फिंच का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा ज्यादा देर कर क्रीज पर नहीं टिक सके और 15 रन बनाकर आउट हो गए. ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए और वो भी महज 18 रन बनाकर आउट हो गए.

स्मिथ का विकेट 205 रन के कुल स्कोर पर गिरा था, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 3 रन और चाहिए थे. तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए, जिन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. मैक्सवेल 4 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान और गुलबदीन नैब को एक-एक विकेट मिला. हालांकि हमीद हसन ने सबसे किफायती गेंदबाजी की, उन्होंने 6 ओवर में 2 मेडन ओवर निकाले और सिर्फ 15 रन खर्च किए.

Source : Sunil Chaurasia

australia afghanistan david-warner Gulbadin Naib world cup ICC Cricket World Cup World cup 2019 aus vs afg Aaron Finch ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment