logo-image

World Cup, PAK vs WI: वेस्टइंडीज के सामने पाकिस्तान पस्त, 7 विकेट से हराया

ICC Cricket World Cup 2019, PAK Vs WI Live Streaming, Cricket Score Update: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है.

Updated on: 31 May 2019, 06:32 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की पूरी टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई. वेस्ट इंडीज को मैच जीतने के लिए 106 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.

वेस्टइंडीज की टीम ने महज 14वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 50 रन, शाई होप 11 रन और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 34 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी आगाज दिलाया.

वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुइस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया है. पाकिस्तान ने भी आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया है. दोनों टीमें इससे पहले 10 बार विश्व कप में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें वेस्ट इंडीज ने 7 और पाकिस्तान ने केवल 3 ही मुकाबले जीते हैं.

World Cup 2019, West Indies vs Pakistan (WI vs Pak) Live Cricket Score Streaming Online: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां पर क्लिक करें-

 

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

14वें ओवर में वहाब रियाज आए गेंदबाजी करने, निकोलस पूरन ने पहले दूसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर चौथी गेंद पर छक्का लगाकर विश्व कप 2019 की पहली जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराया.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

अर्धशतक बनाकर आउट हुए क्रिस गेल, वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा. निकोलस पूरन और हेटमेयर पारी के 14वें ओवर में ही वेस्टइंडीज को जीत की कगार पर ले आए हैं.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज की जबरदस्त गेंदबाजी, पहला ओवर ही निकाला मेडन.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, सरफराज अहमद ने वहाब रियाज के हाथों नें सौंपी गेंदबाजी की जिम्मेदारी.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

डैरेन ब्रावो का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद आमिर का दूसरा शिकार बने डैरेन ब्रावो. ब्रावो ने 4 गेदें खेलीं और अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने हसन अली के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भी लगाया चौका, ओवर से आए 8 रन.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

हसन अली के तीसरे ओवर में भी जारी है क्रिस गेल की आक्रामक बैटिंग, थर्ड मैन की दिशा में लगाया खूबसूरत चौका.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन. क्रिस गेल- 25, डैरेन ब्रावो- 00.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

शाई होप का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं डैरेन ब्रावो.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज का पहला विकेट गिरा, 11 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का शिकार बने शाई होप.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

शाई होप ने अपने ही स्टाइल में किया मोहम्मद आमिर का स्वागत. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लगाया खूबसूरत चौका.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

हसन अली के दूसरे ओवर में वेस्ट इंडीज के बनाए 16 रन.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

हसन अली पर टूट पड़े क्रिस गेल, जड़ दिए लगातार दो छक्के.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर क्रिस गेल ने जड़ा वेस्ट इंडीज की पारी का पहला छक्का. 

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

हसन अली ने पहले ओवर में खर्च किए 10 रन, जिसमें गेल के बल्ले से निकले 2 चौके भी शामिल हैं.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर क्रिस गेल ने जड़ा लगातार दूसरा चौका.

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर क्रिस गेल के बल्ले से निकला वेस्ट इंडीज का पहला चौका.

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली, स्ट्राइक पर हैं शाई होप.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

शाई होप ने मोहम्मद आमिर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर खोला खाता. पहले ओवर में आए केवल 2 रन.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने एक रन लेकर खोला अपना और टीम का खाता. अब आमिर का सामना करने के लिए स्ट्राइक पर मौजूद हैं शाई होप.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और शाई होप करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

105 पर ढेर हुआ पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज को मिला 106 रनों का टारगेट. ओशेन थॉमस ने वहाब रियाज को क्लीन बोल्ड कर 4 विकेट लिए.

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज के छक्के की बदौलत 21वें ओवर में 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

10 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने जेसन होल्डर के ओवर की बनाई दुर्गति, ओवर में जड़े 2 छक्के और 1 चौका.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

होल्डर पर बरसे वहाब रियाज, छक्का जड़ने के बाद लगाया खूबसूरत चौका.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने जेसन होल्डर की गेंद पर जड़ा खूबसूरत छक्का.

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर ओशेन थॉमस का तीसरा शिकार बने मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए हसन अली. जेसन होल्डर को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

शादाब खान के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हसन अली.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए शादाब खान. ओशेन थॉमस को मिला दूसरा विकेट. 

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 6ठां विकेट गिरा, महज एक रन बनाकर जेसन होल्डर का दूसरा शिकार बने इमाद वसीम.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

सरफराज अहमद का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इमाद वसीम.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए कप्तान सरफराज अहमद. जेसन होल्डर को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

क्रीज पर मौजूद हैं पाकिस्तान के दो नए बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

बाबर आजम के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

शाई होप ने जबरदस्त कैच पकड़कर बाबर को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर ओशेन थॉमस का पहला शिकार बने बाबर आजम.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

11वें ओवर में 50 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

12 रन के स्कोर पर बाबर आजम को मिला जीवनदान. कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शिमरॉन हेटमायर ने छोड़ा आसान कैच.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन. बाबर आजम- 12 और सरफराज अहमद- 00.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल की धारदार गेंदबाजी, तीसरा ओवर निकाला मेडन विकेट.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

हारिस सोहेल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान सरफराज अहमद.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आंद्रे रसेल का दूसरा शिकार बने हारिस सोहेल.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. जेसन होल्डर ने कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में थमाई गेंद.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

हारिस सोहेल ने स्टाइल में खोला खाता, शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने अपने पहले ओवर में महज दो रन देकर चटकाया फखर जमान का महत्वपूर्ण विकेट.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

फखर जमान का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हारिस सोहेल.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए फखर जमान. आंद्रे रसेल ने वेस्ट इंडीज को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है, आंद्रे रसेल अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन. फखर जमान- 21, बाबर आजम- 09.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए जेसन होल्डर को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है, पहली 3 गेंद में कोई रन नहीं देने के बाद चौथी गेंद पर डीप लेग की दिशा में फखर जमान ने चौका लगाया. फखर ने अगली गेंद पर 3 रन और बाबर आजम ने भी 3 रन लेकर इस ओवर में 10 रन हासिल किए.


4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 27/1

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

कॉट्रेल अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर फखर जमान ने जबरदस्त चौका लगाया जिसके बाद कॉट्रेल ने वापसी करते हुए आखिरी गेंद पर इमाम उल हक को शाई होप को कैच कराकर महज 2 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटा दिया. 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 17/1

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के लिए जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए हैं, चौथी गेंद पर फखर जमान ने छक्का लगाकर पारी का पहला छक्का लगाया.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉट्रेल ने वाइड के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की है, लेकिन उसके बाद अगली 6 गेंद में कोई रन नहीं दिया. पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए फखर जमान और इमाम उल हक पारी की शुरुआत करने आए हैं, वहीं वेस्टइंडीज की ओर से शेलडन कॉट्रेल को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ चुकी हैं. पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा और फिर वेस्टइंडीज का टीम सॉन्ग बजाया गया.

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस, शेल्टन कोटरेल। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान ने भी आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया है। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुइस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया है। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां टेन्ट ब्रिज मैदान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

टॉस में अब केवल 10 मिनट का समय रह गया है. टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

दोनों टीमें इससे पहले 10 बार विश्व कप में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें वेस्ट इंडीज ने 7 और पाकिस्तान ने केवल 3 ही मुकाबले जीते हैं.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

नमस्कार आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के विश्व कप 2019 लाइव ब्लॉग में.