/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/31/Pakistan-47.jpg)
image courtesy- cricket world cup/ twitter
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की पूरी टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई. वेस्ट इंडीज को मैच जीतने के लिए 106 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.
वेस्टइंडीज की टीम ने महज 14वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 50 रन, शाई होप 11 रन और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 34 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी आगाज दिलाया.
वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुइस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया है. पाकिस्तान ने भी आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया है. दोनों टीमें इससे पहले 10 बार विश्व कप में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें वेस्ट इंडीज ने 7 और पाकिस्तान ने केवल 3 ही मुकाबले जीते हैं.