World Cup, ENG vs SA: ओवल के मैदान में जमकर बरसे अंग्रेज, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 312 रनों का लक्ष्य

रूट और रॉय ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को अच्छे से खेला. दूसरे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका को 19वें ओवर का इंतजार करना पड़ा. रूट और रॉय ने टीम को 100 के पार पहुंचा दिया था और अच्छी लय में आगे बढ़ रहे थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, ENG vs SA: ओवल के मैदान में जमकर बरसे अंग्रेज, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 312 रनों का लक्ष्य

image courtesy: Ladbrokes/ twitter

इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 312 रनों की चुनौती रखी है. इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए जिनमें बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जोए रूट ने 51 रन बनाकर टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी का फायदा उठाने के लिए इमरान ताहिर को पहला ओवर सौंपा. ताहिर ने दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर कप्तान को राहत दिलाई.

Advertisment

यहां से हालांकि रूट और रॉय ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को अच्छे से खेला. दूसरे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका को 19वें ओवर का इंतजार करना पड़ा. रूट और रॉय ने टीम को 100 के पार पहुंचा दिया था और अच्छी लय में आगे बढ़ रहे थे. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर कागिसो रबादा ने रूट को पवेलियन भेजा. रूट ने 59 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर एंडिले फेकलुक्वायो ने रॉय का विकेट लेकर इंग्लैंड को परेशानी में डाल दिया. जेसन और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. यहां से कप्तान मोर्गन और स्टोक्स एक बार फिर टीम को रास्ते पर लाए. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी निभाई.

ये भी पढ़ें- World Cup: कप्तान मोर्गन के नाम रहा विश्व कप का पहला दिन, रचा एक और इतिहास, देखें रिकॉर्ड

यहां एक बार फिर ताहिर अपनी टीम को सफलता दिलाने में कामयाब रहे लेकिन इसमें एडन मारक्रम को भी श्रेय जाता है जिन्होंने मोर्गन का सीमारेखा के पास बेहतरीन कैच पकड़ा. लुंगी नगिडी ने जोस बटलर (18) को बोल्ड कर इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका दिया. नगिडी ने ही मोइन अली (3) को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 260 रन था, लेकिन उसके लिए अच्छी बात यह थी कि स्टोक्स मैदान पर थे. स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखते हुए इंग्लैंड की 300 पार की उम्मीदों को जिंदा रखा. वह 300 के ही कुल स्कोर पर 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर नगिडी की धीमी गेंद पर फंस कर आउट हो गए. स्टोक्स ने 79 गेंदें खेलीं जिनमें से नौ पर चौके मारे.

लियाम प्लंकेट (नाबाद 9) और जोफ्रा आर्चर (नाबाद 7) ने मिलकर आखिरी ओवर में 11 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए नगिडी ने तीन, ताहिर और राबाडा ने दो-दो और फेकलुक्वायो ने एक विकेट लिया.

Source : IANS

England ICC Cricket World Cup world cup South Africa joe-root england vs south africa ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019 Jason Roy ENG VS SA Eoin Morgan
      
Advertisment