logo-image

World Cup में गेमचेंजर साबित होंगे शाकिब अल हसन, बांग्लादेश कप्तान को बड़ी उम्मीद

मौजूदा समय में वर्ल्ड नंबर वन आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मंगलवार को भारत के साथ खेले गए अभ्यास मैच में कुछ अच्छा नहीं कर पाए थे. बल्लेबाजी में वह शून्य पर बोल्ड हो गए थे जबकि गेंदबाजी में उन्होंने छह ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए थे.

Updated on: 29 May 2019, 07:37 PM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) को उम्मीद है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में अच्छा करेंगे. मौजूदा समय में वर्ल्ड नंबर वन आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मंगलवार को भारत के साथ खेले गए अभ्यास मैच में कुछ अच्छा नहीं कर पाए थे. बल्लेबाजी में वह शून्य पर बोल्ड हो गए थे जबकि गेंदबाजी में उन्होंने छह ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए थे.

क्रिकइंफो ने मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) के हवाले से लिखा, 'शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का दिन अच्छा नहीं था, लेकिन उनके पास वापसी करने का अच्छा अनुभव है.' 

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले पांच ओवर में 19 रन देकर सफलता अपने नाम की, जोकि फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बाद से उनका अच्छा प्रदर्शन था.

और पढ़ें:   ICC World Cup 2019 Opening ceremony: लंदन में होगा भव्य आगाज, जानें कहां देख सकते हैं

कप्तान ने कहा, ' उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद की. अगर वह इसी तरह गेंदबाजी करते हैं तो हमारी गेंदबाजी इकाई काफी मजबूत बन सकती है. हम नई गेंद से उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं.' 

मुस्तफिजुर ने पिछले साल सितंबर में एशिया कप में 10 विकेट चटकाए थे, लेकिन उसके बाद से उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है.

और पढ़ें:   World Cup को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने किया बड़ा खुलासा, बताया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या है तैयारी

मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने कहा, 'हाल के समय में मेहंदी हसन मिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. इस मैच में हमने अपने सभी स्पिनरों को मुश्किल परिस्थितियां देने की कोशिश कीं ताकि टूर्नामेंट में आगे आने वाले मैच में वह मानिसक रूप से हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें.'