ICC World Cup 2019: मार्क वॉ ने बताया कौन होगा World Cup का टॉप बल्लेबाज, विराट कोहली के अलावा इन पर भी लगाया दांव

क्रिकेट डॉट को डॉट एयू ने मार्क के हवाले से लिखा है, 'निश्चित ही विराट कोहली (Virat Kohli). वह नंबर-1 हैं.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019: मार्क वॉ ने बताया कौन होगा World Cup का टॉप बल्लेबाज, विराट कोहली के अलावा इन पर भी लगाया दांव

WorldCup 2019: मार्क वॉ ने बताया कौन होगा World Cup का टॉप बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने इंग्लैंड (England) एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup) के लिए अपने शीर्ष-3 बल्लेबाज चुने हैं और इन तीनों में भारत के विराट विराट कोहली (Virat Kohli), इंग्लैंड (England) के जोस बटलर (Jos Buttler) और उनके हमवतन डेविड वार्नर (David Warner) के नाम शामिल हैं. क्रिकेट डॉट को डॉट एयू ने मार्क के हवाले से लिखा है, 'निश्चित ही विराट कोहली (Virat Kohli). वह नंबर-1 हैं.'

Advertisment

इंग्लैंड (England) के तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को उन्होंने अपनी दूसरी पंसद बताया, 'जोस जोस बटलर (Jos Buttler), मैं शीर्ष-3 में उन्हें दूसरे नंबर पर रखूंगा.'

और पढ़ें:  अभ्यास मैच में भी पाकिस्तान की निकली हवा, शाहिदी के शतक से जीता अफगानिस्तान

जोस बटलर (Jos Buttler) बीते चार साल में खेल के सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ साउथैम्पटन में 50 गेंदों पर शतक जमाया था और इससे पहले फरवरी में 77 गेंदों पर 150 रनों की पारी खेली थी. 

मार्क वॉ (Mark Waugh) ने तीसरे नंबर पर उस बल्लेबाज को रखा है जो एक साल के प्रतिबंध के वापसी कर रहा है और वापसी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना.

और पढ़ें: मुक्केबाजी में सरिता देवी ने 3 साल बाद जीता स्वर्ण, मैरी कॉम ने जीता एक और गोल्ड

मार्क वॉ (Mark Waugh) ने कहा, 'एरॉन फिंच शानदार है और उतने ही शानदार डेविड वार्नर (David Warner) हैं. मैं डेविड वार्नर (David Warner) के साथ जाऊंगा.'

Source : IANS

Mark Waugh david-warner cricket world cup Cricket News Jos Buttler Virat Kohli India Cricket Team
      
Advertisment