World Cup 2019: केविन पीटरसन ने बताया कौन है विश्व कप की डार्क हॉर्स टीम

टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप (World Cup) अभ्यास मैच में 421 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के पंडितो का मानना है कि कैरेबियाई टीम इस टूर्नामेंट में 500 रन भी बना सकती है.

टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप (World Cup) अभ्यास मैच में 421 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के पंडितो का मानना है कि कैरेबियाई टीम इस टूर्नामेंट में 500 रन भी बना सकती है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup 2019: केविन पीटरसन ने बताया कौन है विश्व कप की डार्क हॉर्स टीम

World Cup: केविन पीटरसन ने बताया कौन है विश्व कप की डार्क हॉर्स टीम

इंग्लैंड (England) के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को उम्मीद है कि पूर्व विश्व विजेता वेस्टइंडीज (West indies) की टीम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस विश्व कप (World Cup) में सभी को चौंका सकती है. 1975 और 1979 में लगातार दो विश्व कप (World Cup) जीतने वाली वेस्टइंडीज (West indies) की टीम इस 12वें विश्व कप (World Cup) में अपना पहला मुकाबला 31 मई को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ नॉटिंघम में खेलेगी. टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप (World Cup) अभ्यास मैच में 421 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के पंडितो का मानना है कि कैरेबियाई टीम इस टूर्नामेंट में 500 रन भी बना सकती है. 

Advertisment

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईसीसी (ICC) वेबसाइट से कहा, 'मेरी नजर में भारत, इंग्लैंड (England), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West indies) की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इनमें से कोई एक विश्व कप (World Cup) जीतेगा.'

और पढ़ें: World Cup: कप्तान मोर्गन के नाम रहा विश्व कप का पहला दिन, रचा एक और इतिहास, देखें रिकॉर्ड

क्रिकेट का जनक इंग्लैंड (England) को इस विश्व कप (World Cup) में सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इंग्लैंड (England) ने 1975 से अब तक एक बार भी विश्व कप (World Cup) नहीं जीता है. हालांकि इंग्लैंड (England) की टीम 2010 में टी-20 विश्व कप (World Cup) जीत चुकी है और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) उस विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

उन्होंने कहा, 'आमतौर पर पाकिस्तान (Pakistan) एक ऐसी टीम है, जिसके बारे में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. लेकिन वेस्टइंडीज (West indies) की यह टीम छुपा रुस्तम है. टीम ने जिस अंदाज में न्यूजीलैंड को हराया है, वह क्रिकेट में कभी-कभी ही होता है. उन्होंने आंद्रे रसेल को टीम में चुना है, जो शानदार फॉर्म में हैं.' 

वेस्टइंडीज (West indies) के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी विश्व कप (World Cup) होगा. गेल चाहेंगे कि वह क्रिकेट छोड़ने से पहले टीम को कुछ उलब्धि देना चाहेंगे.

और पढ़ें:  World Cup 2019: पहले मैच में इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बनें 

इंग्लैंड (England) के लिए 136 वनडे मैचों में 4440 रन बनाने वाले केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा, 'शीर्ष क्रम में गेल काफी मजबूत है और उनके पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) संभवत: दावेदार हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) छुपा रुस्तम है और वेस्टइंडीज (West indies) भी उनमें से एक हैं. 

Source : IANS

Indian Cricket team Cricket Kevin Pietersen England Cricket Team Australia Cricket Team West Indies Cricket Team world cup Icc World Cup 2019
      
Advertisment