World Cup IND vs SA: कमजोर गेंदबाजी को लेकर जानें क्या बोले कप्तान डुप्लेसिस

स्टेन के अलावा टीम के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी चोट के कारण भारत के खिलाफ मैदान में नहीं उतर पाएंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup IND vs SA: कमजोर गेंदबाजी को लेकर जानें क्या बोले कप्तान डुप्लेसिस

WorldCup INDvSA: कमजोर गेंदबाजी को लेकर जानें क्या बोले डुप्लेसिस

साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साहसिक रवैया अपनाते हुए मंगलवार को अपने खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होने और मनोबल बनाए रखने की सलाह दी. साउथ अफ्रीकी टीम के साथ आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा क्योंकि टीम को बुधवार को भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में मैदान में उतरना है और उससे पहले उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. स्टेन के अलावा टीम के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी चोट के कारण भारत के खिलाफ मैदान में नहीं उतर पाएंगे.

Advertisment

इससे पहले टीम को मेजबान इंग्लैंड (England) और रैंकिंग में निचले पायदान पर काबिज बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के युवा खिलाड़ियों का हौसला कम हो रहा लेकिन विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने उनकी हौसला आफजाई की.

और पढ़ें: World Cup 2019: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने महिलाओं संग खिंचवाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

मैच पूर्व संध्या पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘मेरे लिए यह टीम में नैसर्गिक चीज है जब आपको लगता है कि टीम का मनोबल कम हो रहा है और जाहिर तौर पर पहली बार विश्व कप (World Cup) में खेल रहे युवा खिलाड़ी हतोत्साहित हो सकते हैं लेकिन हम अगले दो दिन इसे खुद पर हावी नहीं होने देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह जरूरी है कि हम मजबूती से डटे रहें. अगर हमारा ध्यान भंग होता है तो टीम लड़खड़ा सकती है और दुर्भाग्य से हम ऐसे स्थिति में नहीं हैं जहां इसे झेल सके.’

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) को लगता है कि जिस चीज को नियंत्रित किया जा सकता है उसे नियंत्रित करना सर्वोपरि है और ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे ताकि अगले सात मैचों में से छह जीत सुनिश्चित की जा सके.

और पढ़ें: World Cup 2019: विकेट से ज्यादा मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा है: युजवेंद्र चहल

उन्होंने कहा, ‘नतीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं है. हम मैच के परिणाम को नियंत्रित नहीं कर सकते है. हम इस बात को नियंत्रित कर सकते है कि मानसिक रूप से कितने मजबूत है. हम किस तरह से अभ्यास कर रहे है. ड्रेसिंग रूम में हमारा व्यवहार कैसा है, क्या वह सकारात्मक है?’

Source : News Nation Bureau

faf du plessis india-vs-south-africa south africa squad india world cup Cricket World Cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 ind-vs-sa
      
Advertisment