ICC World Cup: जानें विश्व कप में कब-कब भिड़ेगी टीम इंडिया, देखे विराट सेना का पूरा शेड्यूल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है, लेकिन इस महाकुंभ में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है, लेकिन इस महाकुंभ में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC World Cup: जानें विश्व कप में कब-कब भिड़ेगी टीम इंडिया, देखे विराट सेना का पूरा शेड्यूल

ICC World Cup: जानें विश्व कप में कब-कब भिड़ेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया वनडे विश्व कप (World Cup) में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup) की शुरुआत 30 मई से हो रही है, लेकिन इस महाकुंभ में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. हालांकि उससे पहले उसे दो अभ्यास मैच में भी हिस्सा लिया और पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की.

Advertisment

इस बार विश्व कप (World Cup) का फार्मेट राउंड रॉबिन रखा गया है जिसके तहत हर टीम बाकी सभी टीमों से मैच खेलना होगा. लीग चरण के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 पर काबिज टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. इसके तहत विश्व कप (World Cup) में भाग लेने वाली सभी टीमों को 9 मैच खेलने होंगे.

इस विश्व कप (World Cup) का ओपनिंग मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन में केलिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.

           तारीखमैचमैच (भारतीय समयानुसार)
1.5 जून, बुधवारभारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोज बाउल, साउथहैम्पटनदोपहर 3:00 बजे
2.9 जून, रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , केनिंग्टन ओवल, लंदनदोपहर 3:00 बजे
3.13 जून, गुरुवारभारत बनाम न्यू जीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगमदोपहर 3:00 बजे
4.16 जून, रविवारभारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजे
5.22 जून, शनिवारभारत बनाम अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटनदोपहर 3:00 बजे
6.27 जून, गुरुवारवेस्ट इंडीज बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजे
7.30 जून, रविवारइंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजे
8.2 जुलाई, मंगलवारबांग्लादेश बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजे
9.6 जुलाई, शनिवारश्री लंका बनाम भारत, हेडिंग्ले, लीडसदोपहर 3:00 बजे
10.9 जुलाई, मंगलवारTBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 बनाम 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजे
11.11 जुलाई, गुरुवारTBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 बनाम 3), एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजे
12.14 जुलाई, रविवारTBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:00 बजे

Source : News Nation Bureau

C world cup World cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 cricket world cup 2019 teams ICC Cricket World Cup schedule Cricket world cup schedule 2019 world cup 2019 indian squad ICC Cricket World Cup points table ICC Cricket World Cup 2019 time table
Advertisment